{"_id":"616ddfa0f69f0f5c1228643b","slug":"sit-will-investigate-the-accused-of-rape-meerut-news-mrt561230979","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: दुष्कर्म के आरोपी दरोगा की एसआईटी करेगी जांच, सामने आई ये बड़ी बात, अब खुल सकते हैं गहरे राज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: दुष्कर्म के आरोपी दरोगा की एसआईटी करेगी जांच, सामने आई ये बड़ी बात, अब खुल सकते हैं गहरे राज
अमर उजाला ब्यूरो, मेरठ
Published by: मेरठ ब्यूरो
Updated Tue, 19 Oct 2021 08:07 AM IST
विज्ञापन
सार
दरोगा द्वारा महिला से दुष्कर्म के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। दरोगा की पत्नी ने महिला और उसके पति समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है।

मेरठ में दरोगा द्वारा दुष्कर्म का मामला
- फोटो : amar ujala
विस्तार
दुष्कर्म व पीड़िता को ब्लैकमेल करने के मामले में दरोगा अरुण कुमार की जांच अब एसआईटी करेगी। इसकी मॉनिटरिंग एसपी देहात करेंगे। पुलिस ने कोतवाली में दर्ज मुकदमे को हस्तिनापुर ट्रांसफर करा दिया है।
विज्ञापन

Trending Videos
ब्रह्मपुरी क्षेत्र की एक कॉलोनी की महिला ने हस्तिनापुर थाने के दरोगा अरुण कुमार पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता ने आरोप लगाया कि दरोगा ने तीन साल पहले उसकी मासूम बेटी को गन पॉइंट पर लिया और उससे दुष्कर्म की वारदात की। उसके बाद से अश्लील वीडियो वायरल करने तो कभी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब दरोगा की पत्नी ने दुष्कर्म पीड़िता और उसके पति समेत चार लोगों के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मुकदमा कोतवाली थाने में दर्ज कराया है। आरोप है कि महिला उसके पति से 15 लाख रुपये मांग रही थी। दो साल से उसके पति से रुपये ऐंठ रही थी। रुपये न देने पर उसे कोतवाली क्षेत्र में बुलाया और धमकी दी कि तेरे पति की वर्दी उतरवा दूंगी। इस मुकदमे को भी पुलिस ने हस्तिनापुर थाने में ट्रांसफर कर दिया है।
यह भी पढ़ें: मिशन 2022: मेरठ में असदुद्दीन ओवैसी की रैली की तैयारी तेज, शाहिद अखलाक जल्द ले सकते हैं बड़ा फैसला
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि दोनों मुकदमों की जांच करने के लिये एसआईटी गठित कर दी है। इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी। जो दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें: मेरठ: छात्रों की फीस के 50 लाख ले उड़ा एमपीएस का क्लर्क, अभिभावकों को स्कूल ने भेजे नोटिस तो खुला मामला