सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Son-in-law was tied with a rope and beaten badly in Meerut

Meerut News: पहले रस्सियों से बांधकर पीटा, फिर घसीटते हुए दामाद को मोहल्ले में घुमाया, वीडियो वायरल

अमर उजाला ब्यूरो, मेरठ Published by: Dimple Sirohi Updated Sat, 03 Dec 2022 01:59 PM IST
विज्ञापन
सार

मेरठ में ससुरालियों ने दामाद को रस्सी से बांधकर बुरी तरह पीट डाला। उधर, पत्नी अपने मायके वालों के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी मां, भाई और मौसी अपने बच्चों के साथ मिलकर गलत काम करते हैं। उसके मायके वाले पीड़िता से भी गलत काम कराना चाहते हैं। 

Son-in-law was tied with a rope and beaten badly in Meerut
युवक को किया प्रताड़ित - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश के मेरठ में रेलवे रोड के पास रहने वाली सास, साली ने दामाद को रस्सी से बांधकर बुरी तरह पीटा। इतना ही नहीं ससुरालियों ने दामाद को पहले रस्सियों से बांधा, इसके बाद उसे घसीटते हुए पूरे मोहल्ले में घुमाया। उधर, मां के उत्पीड़न से तंग आकर बेटी ने पुलिस से सुरक्षा मांगी है।

loader
Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस के मुताबिक शनिवार को रामबाग कालोनी रेलवे रोड थाना निवासी टेरेसा पति गोविंद स्वामी के साथ पुलिस के पास पहुंची। टेरेसा ने एसएसपी से अपनी मां चेलम पत्नी स्व. राधाकिशन, मौसी कामलची उर्फ मीनाक्षी पत्नी सेलवे राज उर्फ अय्यो के खिलाफ अपने पति और जीजा को पीटने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को एक वीडियो भी दिया है। जो चौंकाने वाला है। वीडियो में पीड़िता की मौसी, बहन मिलकर जीजा युवक को रस्सी से बांधकर पीट रही हैं।

यह भी पढ़ें: SAHARANPUR NEWS: बच्चों के खेलने से हुआ विवाद, जमकर पथराव, तीन घायल

पत्नी ने मायके वालों पर लगाए गंभीर आरोप

टेरेसा ने पुलिस को बताया कि उसकी मां, भाई और मौसी अपने बच्चों के साथ मिलकर गलत काम करते हैं। उसके मायकेवाले पीड़िता से भी गलत काम कराना चाहते हैं। कई वर्षों से उस पर गलत कार्य कराने का दवाब बना रहे हैं। लेकिन पीड़िता उनकी बातों में नहीं आती। पीड़िता शुरू से अपने रिश्तेदारों के यहां रही है, इसलिए अब तक गलत कार्यों को करने से बची रही।

टेरेसा ने बताया कि उसने दिसंबर 2019 में रेलवे रोड थाना निवासी गोविंद स्वामी से शादी कर ली। अब वह अपने मायके में खुश है। लेकिन उसकी मां, मौसी, भाई, बहन और भाभी मिलकर उसका घर उजाड़ना चाहते हैं। उसे बेचकर गलत कार्य कराने का दवाब बना रहे हैं। पीड़िता ने ऐसा करने से इनकार किया तो उसके घरवालों ने ससुराल में आकर पूरे परिवार के साथ मारपीट कर दी।

पीड़िता ने पुलिस को दो महीने पहले का एक वीडियो दिखाया जिसमें उसकी मौसी व उसकी बेटी अपने पति को रस्सी से घसीटकर पीट रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि उसकी मां, मौसी, बहनों ने मिलकर दो महीने पहले उसके जीजा, जो जवाहर क्वार्टर का ही रहने वाला है। उसे बंधक बनाकर खुलेआम पीटा था। वे नहीं चाहतीं कि कोई बेटी ससुराल में रहे। इसलिए मेरे जीजा को पीटकर बहन को घर ले आए और बेच दिया। 

यह भी पढ़ें: Meerut:  फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अमित चिकारा की अचानक हुई मौत, हाल ही में स्वास्थ्य सेवा के लिए मिला था अवॉर्ड

टेरेसा ने पुलिस को बताया कि उसकी मां, मौसी शुक्रवार देर रात उसके घर में घुसे और सबके साथ मारापीट की। जब उसने गलत कार्य करने से इनकार कर दिया तो कहा कि तुझे साथ लेकर चलेंगे। तेरे पति का भी वही हाल करेंगे जो तेरे जीजा का किया। पीड़िता ने कहा मेरी मां, मौसी का यही काम है वे किसी बेटी का घर बसाना नहीं चाहतीं। वे मुझे भी बेचना चाहती हैं। एसपी सिटी का कहना है कि रेलवे रोड थाना प्रभारी को पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed