सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Sumit had expressed his pain through 39 posts on social media Before committing suicide In Meerut

UP: 'एक दिन तू खुद बोलेगी मेरी जान... कि वो सच्चा प्यार करता था', 39 पोस्ट में सुपरवाइजर ने बयां किया था दर्द

अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 31 Dec 2025 10:01 AM IST
विज्ञापन
सार

मेरठ ममें डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में कार्यरत सुपरवाइजर की आत्महत्या का मामले में नया खुलासा हुआ है। सुमित ने 39 पोस्ट में दर्द बयां किया था। दो दिन बाद भी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की।

Sumit had expressed his pain through 39 posts on social media Before committing suicide In Meerut
meerut suicide - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मेरठ के दौराला में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में सुपरवाइजर सुमित सैनी (31) ने खुदकुशी कर ली। वह दौराला थाना इलाके के दादरी गांव में आम के बाग में फंदे पर लटका मिला। उसने मरने से पहले अपनी प्रेमिका को फोनकर आत्महत्या करने की बात कही थी। साथ ही सोशल मीडिया पर 39 पोस्ट कर सुमित ने दर्द बयां किया था। 
Trending Videos


उसने पोस्ट में लिखा- भगवान से एक ही गुजारिश है, मरने के बाद दोबारा जिंदगी मत देना, क्योंकि इस बार किसी को खबर भी नहीं दूंगा। एक दिन तू खुद बोलेगी मेरी जान... कि वो तो सच्चा प्यार करता था, बस मैंने ही कदर नहीं की। 
विज्ञापन
विज्ञापन


डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में कार्यरत सुपरवाइजर सुमित सैनी ने आत्महत्या से पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इन अल्फाज को साझा किया था। जानी थाना क्षेत्र के किठौली निवासी सुमित की मौत के बाद उसका सोशल मीडिया अकाउंट अब उसके मानसिक रूप से परेशान होने की गवाही दे रहा है।

रविवार देर रात दादरी स्थित एक आम के बाग में सुमित का शव फंदे से लटका मिला था। मौत से पहले सुमित ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक-दो नहीं बल्कि 139 दर्दभरी पोस्ट की थीं। इन पोस्ट्स से यह साफ झलकता है कि सुमित अंदर से पूरी तरह टूट चुका था। 
 

सुमित के खिलाफ पूर्व में उसकी प्रेमिका दुष्कर्म का मुकदमा भी दर्ज करा चुकी थी। हालांकि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी वह प्रेमिका को फोनकर मनाने की कोशिश करता था लेकिन उसने साफ इन्कार कर दिया था। जिसक चलते वह काफी परेशान रहता था
 

'1000 बार सॉरी बोलने के लिए तैयार हूं'
एक पोस्ट में उसने लिखा- 1000 बार सॉरी बोलने के लिए तैयार हूं, बस मैं तुम्हें कभी खोना नहीं चाहता। वहीं दूसरी ओर एक डराने वाली पोस्ट करते हुए लिखा था, तरस तुम भी जाओगे बात करने के लिए मुझसे, बस थोड़ा सब्र करो मुझे एक बार चार कंधों पर तो जाने दो।

 

सुमित की मौत के बाद उसके बड़े भाई दीपक ने गंभीर आरोप लगाए हैं। दीपक के अनुसार, सुमित अपनी प्रेमिका की वजह से मानसिक तनाव में था। दीपक ने उसकी प्रेमिका पर ब्लैकमेल करने का आरोप भी लगाया है। 
 

'मैं अपनी जिंदगी से तंग आ गया हूं'
वहीं सुमित के बैग से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसने मामले को पेंचीदा बना दिया है। सुसाइड नोट में सुमित ने लिखा है मैं अपनी जिंदगी से तंग आ गया हूं और खुद को खत्म कर रहा हूं। इसमें न मेरे घर वाले, न मेरे रिश्तेदार और न ही किसी अन्य का हाथ है। 

मेरी मौत के बाद किसी को परेशान न किया जाए। सुमित के भाई की तहरीर और सुसाइड नोट के विरोधाभास ने पुलिस को संशय में डाल दिया है। इसी असमंजस के कारण घटना के दो दिन बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है।
 

मामला संवेदनशील है। परिजनों के आरोप और सुसाइड नोट दोनों को जांच के दायरे में रखा गया है। सुमित के कॉल रिकॉर्ड्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स का विश्लेषण किया जा रहा है। जांच पूरी होते ही प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। - प्रकाश चंद्र अग्रवाल, सीओ दौराला
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed