सब्सक्राइब करें

UP: 'लौट आओ पापा-चाचा... हमें छोड़कर मत जाओ दादी मां', चिल्लाती रहीं कानूनगो की बेटियां; मुजफ्फरनगर अग्निकांड

अमर उजाला नेटवर्क, मुजफ्फरनगर Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 31 Dec 2025 11:05 AM IST
सार

Muzaffarnagar Cylinder Blast: मुजफ्फरनगर जिले के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की वसुंधरा रेजीडेंसी के मकान में आग लगने के दौरान कानूनगो और उनके भाई और मां की मौत हो गई। तीनों की मौत पर परिवार का रो-रोकर बुरा हाला है। ठहरी नदी किनारे तीनों का अंतिम संस्कार किया गया।

विज्ञापन
Muzaffarnagar Fire Accident Mother Dies of Burns Sons Suffocate After Cylinder Blast UP News in Hindi
cylinder blast - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
देवबंद तहसील के कानूनगो अमित गौड़, उनकी मां सुशीला और भाई नितिन गौड़ का शुकतीर्थ में बाणगंगा नदी के किनारे एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। बेटियों की चीख-पुकार सुनकर लोगों की आंखों से आंसू बहने लगे। चिता में मुखाग्नि दी गई तो बेटियां चिल्लाने लगीं लौट आओ पापा-चाचा... हमें छोड़कर मत जाओ दादी मां।


सोमवार को मुजफ्फरनगर जिले के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की वसुंधरा रेजीडेंसी के मकान में गैस लीक होने के बाद अंगीठी के कारण आग लग गई। कुछ देर बाद ही घर में रखे दो गैस सिलिंडर भी फट गए। 
 
Trending Videos
Muzaffarnagar Fire Accident Mother Dies of Burns Sons Suffocate After Cylinder Blast UP News in Hindi
पिता के अंतिम दर्शन: शुकतीर्थ में बेटी को पिता के अंतिम दर्शन कराने ले जाते परिवार के सदस्य - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
हादसे में देवबंद तहसील के कानूनगो अमित गौड़ (47) उनके भाई नितिन गौड़ (45) और माता सुशीला (70) की मौत हो गई थी। बचाव के लिए पहुंचा पड़ोसी आदित्य राणा भी आग की चपेट में आकर झुलस गया था। दोनों पक्षों की सहमति से पोस्टमार्टम के बाद तीनों शवों को तीर्थ के श्मशानघाट लाया गया।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Muzaffarnagar Fire Accident Mother Dies of Burns Sons Suffocate After Cylinder Blast UP News in Hindi
कानूनगो उनकी मां और भाई के अंतिम संस्कार के दौरान बेहाल पत्नी और बेटियां - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
करुण क्रंदन से माहौल गमगीन
ममेरे भाई अर्पित शर्मा ने दोनों भाइयों और अपनी बुआ की चिता को मुखाग्नि दी। तीन चिताएं जलने लगीं तो ऋचा और उसकी बेटी अक्षिका और आराध्या के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। साथ आई महिलाओं ने किसी तरह तीनों को संभाला। 
Muzaffarnagar Fire Accident Mother Dies of Burns Sons Suffocate After Cylinder Blast UP News in Hindi
कानूनगो उनकी मां और भाई के अंतिम संस्कार के दौरान बेहाल पत्नी और बेटियां - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
आंखों से बहते आंसू परिवार की पीड़ा बयान कर रहे थे। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, भाकियू के मंडल अध्यक्ष योगेश शर्मा, देवबंद तहसील के नायब तहसीलदार राकेश कुमार, राजस्व निरीक्षक संजीव शर्मा, प्रवेश त्यागी और लेखपाल भूपेंद्र ने परिजनों को सांत्वना दी।
 
विज्ञापन
Muzaffarnagar Fire Accident Mother Dies of Burns Sons Suffocate After Cylinder Blast UP News in Hindi
वसुंधरा रेजीडेंसी में हादसे के बाद कानूनगो की पत्नी ऋचा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
अपने मायके वजीराबाद चली गईं ऋचा
ऋचा के पिता लोकतंत्र सेनानी प्रेम प्रकाश शाहपुर के सरस्वती शिशु मंदिर में प्रधानाचार्य रहे। अपने परिवार के साथ शाहपुर और बुढ़ाना में रहते थे। सेवानिवृत्त होने के बाद से वह मोरना क्षेत्र के अपने पैतृक गांव वजीराबाद में रह रहे हैं।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed