{"_id":"6974ce39128045b458030ede","slug":"talent-displayed-in-fancy-dress-competition-meerut-news-c-40-1-smrt1041-111458-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा
संवाद न्यूज एजेंसी, मेरठ
Updated Sat, 24 Jan 2026 07:20 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मवाना। स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों की शुरूआत देशभक्ति गीतों से हुई। नर्सरी से कक्षा दो तक के विद्यार्थियों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। भारत माता के रूप में वीर, अद्विका, कृषा, रानी लक्ष्मीबाई के रूप में अश्विका और वैदेही ने सबका मन मोह लिया।भगत सिंह की वेशभूषा में अभिमन्यु और आरव नागर, लाल बहादुर शास्त्री के रूप में शहजान और तात्या टोपे के रूप में आरव वर्मा की प्रस्तुति सराहनीय रही।
रतिका ने अंग्रेजी की कविता माधव और काव्या ने प्रस्तुत की। प्रबंधक मनोज कुमार रस्तोगी व प्रबंधिका मीनू रस्तोगी ने कहा कि हमारा संविधान देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है। आज के विद्यार्थी ही कल का भविष्य हैं, इसलिए उन्हें शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और राष्ट्रप्रेम की भावना भी आत्मसात करनी चाहिए। प्रधानाचार्य कमल कुमार दीवान ने भी विचार रखे।
Trending Videos
रतिका ने अंग्रेजी की कविता माधव और काव्या ने प्रस्तुत की। प्रबंधक मनोज कुमार रस्तोगी व प्रबंधिका मीनू रस्तोगी ने कहा कि हमारा संविधान देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है। आज के विद्यार्थी ही कल का भविष्य हैं, इसलिए उन्हें शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और राष्ट्रप्रेम की भावना भी आत्मसात करनी चाहिए। प्रधानाचार्य कमल कुमार दीवान ने भी विचार रखे।
विज्ञापन
विज्ञापन
