{"_id":"697bcb83ca2835a79509e709","slug":"teenage-girl-consumed-poison-after-being-raped-her-condition-critical-meerut-news-c-14-1-mrt1066-1094663-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: दुष्कर्म से आहत किशोरी ने खाया जहर, हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: दुष्कर्म से आहत किशोरी ने खाया जहर, हालत गंभीर
विज्ञापन
विज्ञापन
मेरठ। बहसूमा थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय एक किशोरी के साथ गांव के ही युवक ने दुष्कर्म किया। इसके बाद युवक के परिजनों ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। इससे आहत होकर पीड़िता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। किशोरी को गंभीर हालत में मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना 26 जनवरी (सोमवार) की रात की है। आरोपी अनुज सैनी किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने घेर (पशु बांधने का स्थान) में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी पीड़िता को अर्द्ध मूर्छित अवस्था में छोड़कर फरार हो गया। आरोपी की मां को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने किशोरी को उसके घर पहुंचाया।
27 जनवरी की सुबह जब पीड़िता को होश आया तो उसने परिजनों को आपबीती सुनाई। आरोप है कि जब किशोरी के परिजनों ने आरोपी के परिजनों से शिकायत की तो उन्होंने लोक-लाज का हवाला देकर चुप रहने को कहा और कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस प्रताड़ना और अपमान से आहत होकर किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया।
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
किशोरी की हालत बिगड़ने पर उसे स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां से उसे मेरठ मेडिकल रेफर कर दिया गया। दो दिनों तक चले उपचार के बाद जब किशोरी की स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ तब बड़े भाई ने बृहस्पतिवार देर रात बहसूमा थाने में तहरीर दी।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अनुज सैनी और उसके परिजनों के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, जान से मारने की धमकी और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुख्य आरोपी अनुज सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। आज न्यायालय के समक्ष पीड़िता के बयान दर्ज कराए जाएंगे।
Trending Videos
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना 26 जनवरी (सोमवार) की रात की है। आरोपी अनुज सैनी किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने घेर (पशु बांधने का स्थान) में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी पीड़िता को अर्द्ध मूर्छित अवस्था में छोड़कर फरार हो गया। आरोपी की मां को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने किशोरी को उसके घर पहुंचाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
27 जनवरी की सुबह जब पीड़िता को होश आया तो उसने परिजनों को आपबीती सुनाई। आरोप है कि जब किशोरी के परिजनों ने आरोपी के परिजनों से शिकायत की तो उन्होंने लोक-लाज का हवाला देकर चुप रहने को कहा और कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस प्रताड़ना और अपमान से आहत होकर किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया।
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
किशोरी की हालत बिगड़ने पर उसे स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां से उसे मेरठ मेडिकल रेफर कर दिया गया। दो दिनों तक चले उपचार के बाद जब किशोरी की स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ तब बड़े भाई ने बृहस्पतिवार देर रात बहसूमा थाने में तहरीर दी।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अनुज सैनी और उसके परिजनों के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, जान से मारने की धमकी और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुख्य आरोपी अनुज सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। आज न्यायालय के समक्ष पीड़िता के बयान दर्ज कराए जाएंगे।
