{"_id":"628c782a812f1e503d5be627","slug":"up-haj-pilgrimage-postponed-for-the-third-time-due-to-monkeypox-saudi-arabian-government-banned-travel-to-16-countries-including-india","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: मंकीपॉक्स के कारण तीसरी बार हज यात्रा पर संशय, भारत सहित 16 देशों की यात्रा पर लगा प्रतिबंध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मंकीपॉक्स के कारण तीसरी बार हज यात्रा पर संशय, भारत सहित 16 देशों की यात्रा पर लगा प्रतिबंध
न्यूज डेस्क, अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: Dimple Sirohi
Updated Tue, 24 May 2022 11:46 AM IST
सार
कोरोना के वैरियेंट मंकीपॉक्स बेहद खतरनाक है, जो कई देशों में कहर बरपा रहा है। सऊदी अरब में भी इसके केस बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में सऊदी अरब सरकार ने भारत समेत 16 देशों के यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया।
विज्ञापन
हज यात्रा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सऊदी अरब में कोरोना के नए वैरिएंट मंकीपॉक्स के केस बढ़ने के कारण भारत सहित 16 देशों के यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। कोरोना के कारण दो साल से हज यात्रा बंद थी, लेकिन तीसरे साल भी हज यात्रा पर संकट मंडराता नजर आ रहा है। अगले महीने से हज यात्रा शुरू होनी है, ऐसे में हज के लिए नई गाइडलाइन का इंतजार करना होगा।
Trending Videos
सऊदी अरब सरकार ने भारत सहित लेबनान, सीरिया, तुर्की, ईरान, अफगानिस्तान, यमन, सोमालिया, इथियोपिया, कांगो, लीबिया, इंडोनेशिया, वियतनाम, आर्मीनिया व बेलारूस पर प्रतिबंध लगाया है। कोरोना के वैरियेंट मंकीपॉक्स बेहद खतरनाक है, जो कई देशों में कहर बरपा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Meerut: मंडलायुक्त बोले- स्वेच्छा से राशनकार्ड सरेंडर करने वालों से नहीं होगी वसूली, आपात्रता की होगी जांच
फैज टूर एंड ट्रेवल्स संचालक हाजी जुल्फिकार अहमद ने बताया पिछले दो सालों से हज यात्रा नहीं हो सकी है। जिससे हज व उमराह का कारोबार खत्म ही हो गया, जबकि मुस्लिम समाज के लोग भी निराश थे। लेकिन इस बार सबकुछ सामान्य होने के चलते लोग बेहद उत्साहित थे। लेकिन सऊदी सरकार की हज को लेकर नई गाइडलाइन का इंतजार है।
हर साल मेरठ से 25 सौ लोग जाते हैं हज यात्रा पर
नायब शहरकाजी जैनुर राशिद्दीन सिद्दीकी ने कहा मेरठ से हर साल करीब 25 सौ लोग हज यात्रा पर जाते हैं। इस साल भी 2 हजार लोग हज यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन सऊदी अरब सरकार के प्रतिबंध की खबर से झटका लगा है। लेकिन उम्मीद है सऊदी सरकार हज यात्रा को लेकर नई गाइडलाइन जारी करेगी।