Crime News: दरोगा पर ससुराल पक्ष का हमला, लाठी-डंडों से पीटकर किया घायल, कानपुर में तैनात हैं अंकित
मेरठ कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के सरस्वती विहार कॉलोनी में दरोगा अंकित कुमार पर उनके ससुराल पक्ष ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। दरोगा फिलहाल कानपुर में पोस्टेड हैं और उनका ससुराल पक्ष से लंबे समय से विवाद चल रहा है।

विस्तार
मेरठ में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की रोहटा रोड स्थित सरस्वती विहार कॉलोनी में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब दरोगा अंकित कुमार पर उनके ससुराल पक्ष ने अचानक लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि अंकित कुमार वर्तमान में कानपुर जिले में सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। वह किसी काम से मेरठ आए हुए थे। इसी दौरान उनका अपने ससुराल पक्ष से आमना-सामना हो गया और विवाद मारपीट तक जा पहुंचा।

यह भी पढ़ें: Meerut News: 18 माह से कबाड़ी बाजार में चल रहा था देह व्यापार, 9 आरोपी गिरफ्तार; जांच के घेरे में थानेदार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों पक्षों में लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा है। इसको लेकर पहले भी कई बार कहासुनी हो चुकी है। शनिवार को विवाद इतना बढ़ गया कि ससुराल पक्ष ने दरोगा अंकित पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में दरोगा अंकित गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव करते हुए किसी तरह उन्हें वहां से बचाया और सूचना पुलिस को दी।
सूचना पाकर कंकरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। घायल अंकित को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच काफी समय से पारिवारिक तनाव चल रहा है। इस मामले में पीड़ित दरोगा की ओर से तहरीर दी गई है और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
इस घटना से कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए। लोगों का कहना है कि ससुराल और मायके पक्ष के विवाद का असर कई बार आमजन पर भी पड़ता है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला संवेदनशील है और पूरी तरह से निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।