सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   UP Police Sub-Inspector attacked by in-laws in Meerut, assaulted with sticks on Rohata Road

Crime News: दरोगा पर ससुराल पक्ष का हमला, लाठी-डंडों से पीटकर किया घायल, कानपुर में तैनात हैं अंकित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Sat, 13 Sep 2025 02:39 PM IST
विज्ञापन
सार

मेरठ कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के सरस्वती विहार कॉलोनी में दरोगा अंकित कुमार पर उनके ससुराल पक्ष ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। दरोगा फिलहाल कानपुर में पोस्टेड हैं और उनका ससुराल पक्ष से लंबे समय से विवाद चल रहा है।

 

UP Police Sub-Inspector attacked by in-laws in Meerut, assaulted with sticks on Rohata Road
पीड़ित दरोगा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मेरठ में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की रोहटा रोड स्थित सरस्वती विहार कॉलोनी में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब दरोगा अंकित कुमार पर उनके ससुराल पक्ष ने अचानक लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि अंकित कुमार वर्तमान में कानपुर जिले में सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। वह किसी काम से मेरठ आए हुए थे। इसी दौरान उनका अपने ससुराल पक्ष से आमना-सामना हो गया और विवाद मारपीट तक जा पहुंचा।

loader
Trending Videos


यह भी पढ़ें: Meerut News: 18 माह से कबाड़ी बाजार में चल रहा था देह व्यापार, 9 आरोपी गिरफ्तार; जांच के घेरे में थानेदार

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों पक्षों में लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा है। इसको लेकर पहले भी कई बार कहासुनी हो चुकी है। शनिवार को विवाद इतना बढ़ गया कि ससुराल पक्ष ने दरोगा अंकित पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में दरोगा अंकित गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव करते हुए किसी तरह उन्हें वहां से बचाया और सूचना पुलिस को दी।

सूचना पाकर कंकरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। घायल अंकित को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच काफी समय से पारिवारिक तनाव चल रहा है। इस मामले में पीड़ित दरोगा की ओर से तहरीर दी गई है और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

इस घटना से कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए। लोगों का कहना है कि ससुराल और मायके पक्ष के विवाद का असर कई बार आमजन पर भी पड़ता है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला संवेदनशील है और पूरी तरह से निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed