{"_id":"68c46443a972a053f201a5c8","slug":"varun-murder-case-revealed-to-take-revenge-of-an-altercation-two-friends-murdered-shot-with-italian-pistol-2025-09-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"वरुण हत्याकांड का खुलासा: कहासुनी का बदला लेने के लिए दो दोस्तों ने की हत्या, इटली की पिस्टल से मारी गोली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वरुण हत्याकांड का खुलासा: कहासुनी का बदला लेने के लिए दो दोस्तों ने की हत्या, इटली की पिस्टल से मारी गोली
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Sat, 13 Sep 2025 12:04 AM IST
विज्ञापन
सार
Meerut News: सदर बाजार स्थित पत्ता मोहल्ला में वरुण की उसके दोस्तों विपुल और तुषार ने हत्या कर दी। इसे हादसा दिखाने के लिए दोनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मगर पुलिस की पूछताछ में दोनों ने गुनाह कबूल लिया।

वरुण की हत्या के दोनों आरोपी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
थाना सदर बाजार के पत्ता मोहल्ला में वरुण वाल्मीकि (18) की दोस्त विपुल ने कुछ दिन पहले हुई कहासुनी की रंजिश में पिस्टल से गोली मारकर कर हत्या की थी। उसे तुषार काम दिलाने के बहाने अपने घर लेकर गया था। वहीं, विपुल ने उसके पेट में गोली मार दी। वारदात को हादसा दिखाने के लिए दोनों उसे प्यारेलाल जिला अस्पताल में भर्ती कराकर छोड़कर भाग गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। यहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने विपुल के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त मेड इन इटली पिस्टल भी बरामद कर ली।

Trending Videos
सदर बाजार थाना के मोहल्ला रंगराज निवासी सोनू ने बृहस्पतिवार देर रात तहरीर दी थी। इसमें बताया कि उसका बेटा वरुण पहले होटल में काम करता था, मगर फिलहाल वह खाली था। बृहस्पतिवार शाम करीब चार बजे उसका दोस्त तुषार घर आया और वरुण को काम दिलाने के बहाने बुलाकर अपने साथ एक्टिवा पर बैठाकर अपने घर पत्ता मोहल्ला ले गया था। वहीं, उनका तीसरा दोस्त गंज बाजार निवासी विपुल भी आ गया। आरोप है कि इसी दौरान तुषार के घर में विपुल ने वरुण के पेट में पिस्टल से गोली मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शाम करीब 6:45 बजे वरुण के मोबाइल से तुषार ने उसकी मां ज्योति के फोन पर बताया कि वरुण को गोली लगी है। उसे प्यारेलाल अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजन वहां गए। पेट में गोली लगने से वरुण को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया। उसके ऑपरेशन की तैयारी की जा रही थी, तभी रात करीब 12 बजे उसकी मौत हो गई।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों विपुल और तुषार को बृहस्पतिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। विपुल के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त अवैध पिस्टल भी बरामद कर लिया गया। शुक्रवार को दोनों को चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
एसपी सिटी के अनुसार दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि कुछ दिन पूर्व उनकी वरुण से कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश के चलते वरुण को तुषार के घर बुलाकर विपुल ने तुषार द्वारा लोड की गई पिस्टल से गोली मार दी। घटना को दुर्घटना दर्शाने के लिए उसे घायल अवस्था में अस्पताल छोड़कर चले गए थे। पहले हत्या के प्रयास की तहरीर मिली थी, उसी के आधार पर केस दर्ज किया था। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामला हत्या में तरमीम कर दिया गया है। साथ ही विपुल के खिलाफ शस्त्र अधिनियम का केस भी दर्ज किया गया है।