{"_id":"6936cc89ad7a4e034b0ac477","slug":"vats-sports-won-the-match-by-26-runs-meerut-news-c-72-1-mct1009-145209-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: वत्स स्पोर्ट्स ने 26 रन से जीता मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: वत्स स्पोर्ट्स ने 26 रन से जीता मैच
विज्ञापन
विज्ञापन
गेम सिटी एरेना में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
फोटो समाचार
संवाद
मेरठ। किला रोड स्थित गेम सिटी एरेना में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को वत्स स्पोर्ट्स और सुपर स्मैशेज के बीच मैच हुआ। इसमें वत्स स्पोर्ट्स की टीम ने 26 रन से विजयी रही।
वत्स स्पोर्ट्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 231 रन बनाए। रोहित ने मात्र 40 गेंद में 76 रन की पारी खेली। उज्ज्वल ने भी 60 रन का योगदान दिया। स्मैशेज की ओर से अभिषेक राय और पवन कुमार ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर स्मैशेज की टीम ने शुरूआत में अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 231 रन ही बन सकेे। इसमें अभिषेक राय ने बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद में 63 रन बनाए। अनिल राणा ने 18 गेंद में 33 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में वत्स स्पोर्ट्स की ओर से अमर, पुनीत और हर्ष ने एक-एक विकेट लिया। रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। महाप्रबंधक नलिन अग्रवाल ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
Trending Videos
फोटो समाचार
संवाद
मेरठ। किला रोड स्थित गेम सिटी एरेना में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को वत्स स्पोर्ट्स और सुपर स्मैशेज के बीच मैच हुआ। इसमें वत्स स्पोर्ट्स की टीम ने 26 रन से विजयी रही।
वत्स स्पोर्ट्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 231 रन बनाए। रोहित ने मात्र 40 गेंद में 76 रन की पारी खेली। उज्ज्वल ने भी 60 रन का योगदान दिया। स्मैशेज की ओर से अभिषेक राय और पवन कुमार ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर स्मैशेज की टीम ने शुरूआत में अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 231 रन ही बन सकेे। इसमें अभिषेक राय ने बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद में 63 रन बनाए। अनिल राणा ने 18 गेंद में 33 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में वत्स स्पोर्ट्स की ओर से अमर, पुनीत और हर्ष ने एक-एक विकेट लिया। रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। महाप्रबंधक नलिन अग्रवाल ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन