{"_id":"697ba5600396073a4807efe8","slug":"villagers-upset-over-incidents-of-transformer-theft-in-kalandi-meerut-news-c-44-1-smrt1055-111198-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: कालंदी में ट्रांसफॉर्मर चोरी की घटनाओं से ग्रामीण परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: कालंदी में ट्रांसफॉर्मर चोरी की घटनाओं से ग्रामीण परेशान
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
सरधना। कालंदी गांव के जंगल में ट्रांसफॉर्मर चोरी की घटनाओं से ग्रामीण परेशान हैं। बुधवार रात बदमाशों ने जंगल में लगे नलकूपों से सात ट्रांसफॉर्मर चोरी कर लिए। वहीं, दो दिन पहले भी इसी क्षेत्र में पांच ट्रांसफॉर्मर चोरी हो चुके हैं, जिनका अब तक खुलासा नहीं हो सका है।
पुलिस के अनुसार बुधवार रात बदमाशों ने पवन पुत्र राजकुमार, दुष्यंत पुत्र कुंवर सिंह, जयद्रथ पुत्र लटूर सिंह, भारत पुत्र परमाल सिंह, सुखपाल पुत्र पंचम सिंह, संजू पुत्र कृष्णपाल सिंह और बिजेंद्र पुत्र प्रताप सिंह के नलकूपों पर लगे ट्रांसफॉर्मर लाइन काटकर नीचे उतारे और उनके अंदर से कीमती सामान चोरी कर लिया। ट्रांसफॉर्मर की खाली बॉडी छोड़कर बदमाश भाग गए। बृहस्पतिवार सुबह ग्रामीणों ने चोरी की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।
ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से सुरक्षा में कमी दिखती है। उन्होंने जल्द खुलासा करने की मांग की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चोरी की घटनाओं के पीछे कुछ अधिकारियों की मिलीभगत हो सकती है। चेतावनी दी कि अगर मामले का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वह एसएसपी कार्यालय का घेराव करेंगे।
Trending Videos
सरधना। कालंदी गांव के जंगल में ट्रांसफॉर्मर चोरी की घटनाओं से ग्रामीण परेशान हैं। बुधवार रात बदमाशों ने जंगल में लगे नलकूपों से सात ट्रांसफॉर्मर चोरी कर लिए। वहीं, दो दिन पहले भी इसी क्षेत्र में पांच ट्रांसफॉर्मर चोरी हो चुके हैं, जिनका अब तक खुलासा नहीं हो सका है।
पुलिस के अनुसार बुधवार रात बदमाशों ने पवन पुत्र राजकुमार, दुष्यंत पुत्र कुंवर सिंह, जयद्रथ पुत्र लटूर सिंह, भारत पुत्र परमाल सिंह, सुखपाल पुत्र पंचम सिंह, संजू पुत्र कृष्णपाल सिंह और बिजेंद्र पुत्र प्रताप सिंह के नलकूपों पर लगे ट्रांसफॉर्मर लाइन काटकर नीचे उतारे और उनके अंदर से कीमती सामान चोरी कर लिया। ट्रांसफॉर्मर की खाली बॉडी छोड़कर बदमाश भाग गए। बृहस्पतिवार सुबह ग्रामीणों ने चोरी की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से सुरक्षा में कमी दिखती है। उन्होंने जल्द खुलासा करने की मांग की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चोरी की घटनाओं के पीछे कुछ अधिकारियों की मिलीभगत हो सकती है। चेतावनी दी कि अगर मामले का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वह एसएसपी कार्यालय का घेराव करेंगे।
