सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Western UP shrouded in dense fog No relief expected soon visibility extremely low Meteorological Department

UP: घने कोहरे के आगोश में वेस्ट यूपी... फिलहाल राहत नहीं, दृश्यता बेहद कम; मौसम विभाग ने दिया ये नया अपडेट

अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 23 Dec 2025 09:41 AM IST
विज्ञापन
सार

मेरठ समेत वेस्ट यूपी में घने कोहरे छाया है। फिलहाल राहत के आसार नहीं हैं। कोहरा अधिक होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी रहने के आसार नहीं हैं।

Western UP shrouded in dense fog No relief expected soon visibility extremely low Meteorological Department
मेरठ में छाया कोहरा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पश्चिमी उत्तर प्रदेश इस समय घने कोहरे के आगोश में है। तड़के सुबह से ही कोहरे की घनी चादर छाई रहने के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सोमवार को सीजन का सबसे ज्यादा कोहरा छाया रहा। मंगलवार को भी कोहरे ने रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। कोहरा अधिक होने की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। चालकों को वाहनों की लाइटें जलाकर चलना पड़ा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घना से अत्यधिक घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं।
Trending Videos


बढ़ती ठंड और दिनभर धूप न निकल पाने से मौसम में ठिठुरन और बढ़ गई है। तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है जिससे बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को परेशानी हो रही है। सड़क पर दृश्यता बेहद कम होने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कई स्थानों पर दृश्यता 10 से 30 मीटर तक सिमट गई जिससे वाहनों की गति धीमी हो गई और जाम की स्थिति बनी रही। कोहरे के कारण रेल और सड़क यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। 

प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वह फॉग लाइट का प्रयोग करें, सुरक्षित दूरी बनाए रखें और अत्यधिक सावधानी के साथ वाहन चलाएं। साथ ही आमजन से ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की गई है।
 

चौधरी चरण सिंह विवि के मौसम वेधशाला पर सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 18.0 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि आगामी 24 से 48 घंटे तक घना कोहरा छाया रहेगा। कोहरा और स्मॉग का असर सुबह के समय बना रहेगा।
 

घने कोहरे में इन फसलों को बचाए
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संयुक्त निदेशक डॉ. सतेंद्र कुमार खारी ने बताया कि घने कोहरे और पाले से मुख्य रूप से आलू, सरसो, मटर, चना, अरहर और कुछ सब्जियों टमाटर, मिर्च, गोभी को नुकसान होता है। क्योंकि इससे फूल झड़ते हैं, परागण रुकता है और झुलसा जैसे रोग लगते हैं। इससे पैदावार कम हो जाती है।
 

कम नहीं हो रहा स्मॉग का असर, एक्यूआई 339 दर्ज किया गया
एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण का लेवल कम होता नहीं दिख रहा है। मेरठ का एक्यूआई सोमवार को 301 दर्ज किया गया है जो बहुत ही खराब श्रेणी में आता है। लगातार लाल श्रेणी में चल रहा प्रदूषण का स्तर लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। सोमवार को सबसे ज्यादा पल्लवपुरम क्षेत्र प्रदूषित रहा। यहां का एक्यूआई 339, गंगानगर में 258, जयभीम नगर में 305, दिल्ली रोड पर 285, बेगमपुल पर 308 दर्ज किया गया है। अभी प्रदूषण से राहत के आसार नहीं दिख रहे है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed