{"_id":"5c20d3eabdec2256f03e966d","slug":"yog-guru-baba-ramdev-said-in-meerut-ram-temple-will-be-built-now-or-never","type":"story","status":"publish","title_hn":"बाबा रामदेव बोले- अब नहीं बना तो कभी नहीं बनेगा राम मंदिर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बाबा रामदेव बोले- अब नहीं बना तो कभी नहीं बनेगा राम मंदिर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: वैभव कुमार कुमार
Updated Mon, 24 Dec 2018 06:15 PM IST
विज्ञापन
baba ramdev
विज्ञापन
योग गुरु रामदेव बाबा सोमवार को यूपी के मेरठ में अमर उजाला ऑफिस में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अमर उजाला संवाद में तमाम सवालों के जवाब दिए। वहीं उन्होंने राम मंदिर मुद्दे पर कहा कि अगर अब नहीं बना तो मंदिर कभी नहीं बनेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनाने का एकमात्र रास्ता कानून बनाना है।
Trending Videos
बता दें कि बाबा रामदेव दोपहर एक बजे हेलिकॉप्टर से परतापुर बाईपास पर उतरे। यहां उनका माला पहनाकर स्वागत किया गया।
बाबा ने कहा कि अब स्वदेशी फैशन मेरठ शहर में भी मिलेगा। 'पतंजलि' की ओर से देश का पांचवां स्वदेशी परिधान शोरूम आज मेरठ में लांच हो गया। शोरूम का शुभारंभ योग गुरु स्वामी रामदेव व आचार्य बालकृष्ण ने किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाबा रामदेव के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने बताया कि पतंजलि के परिधान स्वदेशी की अवधारणा पर तैयार किए गए हैं। स्वदेशी पहनने से गर्व की अनुभूति होती है।
गौरतलब है कि यह मेरठ का पहला स्वदेशी परिधान शोरूम ओलंपिक चैंबर अपना बाजार के सामने गढ़ रोड बेगमब्रिज में खुल रहा है। इससे यहां के लोगों को आसानी से स्वदेशी परिधान उपलब्ध होंगे।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/