सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mirzapur News ›   22 trains will stop at Vindhyachal station during Navratri.

Mirzapur News: नवरात्र में 22 ट्रेनों का विंध्याचल स्टेशन पर होगा ठहराव

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Fri, 19 Sep 2025 01:57 AM IST
विज्ञापन
22 trains will stop at Vindhyachal station during Navratri.
विज्ञापन
मिर्जापुर। शारदीय नवरात्र मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए 22 ट्रेनों का विंध्याचल स्टेशन पर ठहराव होगा। ट्रेन 22 सितंबर से एक अक्तूबर और छह अक्तूबर को दो मिनट के लिए विंध्याचल स्टेशन पर रुकेगी। यह जानकारी देते हुए उत्तर मध्य रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह ने दी है। बताया कि 12307 हावड़ा-जोधपुर सप्ताह में चार दिन सुबह 11 बजकर तीन मिनट पर रुकेगी। 22307 हावड़ा-बीकानेर सप्ताह में तीन दिन सुबह 11 बजकर तीन मिनट पर रुकेगी। 12308 जोधपुर-हावड़ा सप्ताह में चार दिन शाम को चार बजकर 35 मिनट पर रुकेगी। 22308 बीकानेर-हावड़ा सप्ताह में तीन दिन शाम को चार बजकर 35 मिनट पर रुकेगी। 12801 पुरी-आनंद विहार प्रतिदिन शाम को छह बजकर 15 मिनट पर रुकेगी। 12802 आनंद विहार-पुरी प्रतिदिन सुबह सात बजकर 55 मिनट रुकेगी। गाड़ी संख्या 12141
loader

लोकमान्य तिलक ट.-पाटलिपुत्र प्रतिदिन रात को साढ़े 10 बजे रुकेगी। 12142
पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक ट. प्रतिदिन शाम को चार बजकर पांच मिनट पर रुकेगी। 12487 जोगबनी-आनंद विहार ट. प्रतिदिन सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर रुकेगी। 12488 आनंद विहार ट.-जोगबनी प्रतिदिन शाम को छह बजे रुकेगी। 15657 दिल्ली-कामख्या प्रतिदिन सुबह आठ बजकर 58 मिनट पर रुकेगी। 15658
विज्ञापन
विज्ञापन

कामख्या-दिल्ली प्रतिदिन शाम को पांच बजकर 48 मिनट पर रुकेगी। 15945 लोकमान्य तिलक ट.-डिब्रूगढ़ सप्ताह में दो दिन सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर रुकेगी। 15946 डिब्रूगढ़-लोकमान्य तिलक ट. सप्ताह में दो दिन शाम को सात बजकर पांच मिनट पर रुकेगी। 15647 लोकमान्य तिलक ट.-गुवाहाटी शाम को पांच बजकर 59 मिनट पर और 15648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक ट. शाम को सात बजकर पांच मिनट पर रुकेगी। 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक ट. सप्ताह में दो दिन शाम को सात बजकर पांच मिनट पर रुकेगी। 12336 लोकमान्य तिलक ट.-भागलपुर सप्ताह में दो दिन सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर रुकेगी। 12295 एसएमबीटी बेंगलुरु-दानापुर प्रतिदिन भोर में एक बजकर 40 मिनट पर रुकेगी। 12296 दानापुर-एसएमबीटी बेंगलुरु प्रतिदिन रात को 12 बजकर 35 मिनट पर रुकेगी। 12167 लोकमान्य तिलक ट.-बनारस प्रतिदिन रात को 10 बजकर 15 मिनट पर और 12168 बनारस-लोकमान्य तिलक ट. प्रतिदिन दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर रुकेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed