{"_id":"68cc69f693f9ad81100e48ab","slug":"entry-of-heavy-vehicles-into-the-city-is-prohibited-during-navratri-mirzapur-news-c-192-1-svns1035-140379-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mirzapur News: नवरात्र में भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mirzapur News: नवरात्र में भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित
विज्ञापन

विज्ञापन
मिर्जापुर। शारदीय नवरात्र मेले में यातायात सुगम बनाए रखने के लिए 21 सितंबर को सुबह छह से तीन अक्तूबर की देर रात 10 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है। इसके लिए डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है।
यातायात प्रभारी विपिन पांडेय ने बताया कि प्रयागराज की तरफ से मिर्जापुर आने वाले वाहनों को गैपुरा चौराहा से विजयपुर होते हुए लालगंज की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। अनुमति प्राप्त वाहनों को गैपुरा से लालगंज होते हुए यादव चौराहा बरकछा से रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक चेकिंग करके आवागमन की अनुमति दी जाएगी।
पार्किग भरने की स्थिति में वाहनों को कंटीजेंसी पार्किंग दूधनाथ तिराहा पुलिस बूथ, ओझलापुल हाइवे के पास, राधा पैलेस के सामने पुरानी वीआईपी रोड, शिवपुर रेलवे ओवरब्रीज के बगल में पार्क कराया जायेगा।
आपातकालीन स्थित में उच्चाधिकारियों का आदेश मिलने पर मेले में वाहनों को प्रवेश से रोकने के लिए अष्टभुजा बस पार्किंग बैरियर, घमरापुर बस पार्किंग के पास बने वैरियर, नटवा तिराहा बैरियर, जान्हवी तिराहा बैरियर व दूधनाथ तिराहा पुलिस बूथ बैरियर लगाकर स्थिति में सुधार होने तक मेले की तरफ आने वाले सभी वाहनों को डायवर्ट किया जायेगा। यातायात व्यवस्था संचालन के लिए अमरावती चौराहे पर अस्थाई यातायात नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा। डायवर्जन से इमजेंसी वाहन, यात्री बस, स्कूल बस, पेट्रोलियम वाहन, एंबुलेंस मुक्त रहेंगे। संवाद

यातायात प्रभारी विपिन पांडेय ने बताया कि प्रयागराज की तरफ से मिर्जापुर आने वाले वाहनों को गैपुरा चौराहा से विजयपुर होते हुए लालगंज की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। अनुमति प्राप्त वाहनों को गैपुरा से लालगंज होते हुए यादव चौराहा बरकछा से रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक चेकिंग करके आवागमन की अनुमति दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पार्किग भरने की स्थिति में वाहनों को कंटीजेंसी पार्किंग दूधनाथ तिराहा पुलिस बूथ, ओझलापुल हाइवे के पास, राधा पैलेस के सामने पुरानी वीआईपी रोड, शिवपुर रेलवे ओवरब्रीज के बगल में पार्क कराया जायेगा।
आपातकालीन स्थित में उच्चाधिकारियों का आदेश मिलने पर मेले में वाहनों को प्रवेश से रोकने के लिए अष्टभुजा बस पार्किंग बैरियर, घमरापुर बस पार्किंग के पास बने वैरियर, नटवा तिराहा बैरियर, जान्हवी तिराहा बैरियर व दूधनाथ तिराहा पुलिस बूथ बैरियर लगाकर स्थिति में सुधार होने तक मेले की तरफ आने वाले सभी वाहनों को डायवर्ट किया जायेगा। यातायात व्यवस्था संचालन के लिए अमरावती चौराहे पर अस्थाई यातायात नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा। डायवर्जन से इमजेंसी वाहन, यात्री बस, स्कूल बस, पेट्रोलियम वाहन, एंबुलेंस मुक्त रहेंगे। संवाद