{"_id":"691f7729af2f6652d103e0f3","slug":"48-batteries-and-cables-were-stolen-from-two-mobile-tower-boxes-the-network-slowed-down-and-then-the-information-came-out-mirzapur-news-c-192-1-svns1035-143803-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mirzapur News: मोेबाइल टावर के दो बॉक्स से 48 बैटरी और केबल चोरी, धीमा हुआ नेटवर्क तब हुई जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mirzapur News: मोेबाइल टावर के दो बॉक्स से 48 बैटरी और केबल चोरी, धीमा हुआ नेटवर्क तब हुई जानकारी
विज्ञापन
विज्ञापन
पटेहरा। मड़िहान थाना क्षेत्र के अमोई 84 गांव में लगे मोबाइल टॉवर से बुधवार की देर रात चोरों ने दो बॉक्स से 48 बैटरी व केबल चोरी कर ले गए।
बृहस्पतिवार की सुबह मोबाइल नेटवर्क धीमा होने के बाद अधिकारियों को शक हुआ। अधिकारी मौके पर पहुंचे तो देखा कि बैटरी चोरी हो गई है।
चोर पहले मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे। उसके बाद जनरेटर व बैटरी सेल का ताला तोड़कर दो बॉक्स में लगी 48 बैटरी व केबल चोरी कर लिए। मोबाइल टावर के टेक्निशियन अजय कुमार ने बताया कि चोरों को टॉवर के बारे में जानकारी थी। चोरों को पता था कि केबल में करंट दौड़ रहा है।
इस कारण केबल काटकर बैटरी चोरी कर ले गए। अजय ने इसकी सूचना पीआरवी पुलिस को दी। थानाध्यक्ष बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि बैटरी चोरी हुई है। तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है ।
Trending Videos
बृहस्पतिवार की सुबह मोबाइल नेटवर्क धीमा होने के बाद अधिकारियों को शक हुआ। अधिकारी मौके पर पहुंचे तो देखा कि बैटरी चोरी हो गई है।
चोर पहले मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे। उसके बाद जनरेटर व बैटरी सेल का ताला तोड़कर दो बॉक्स में लगी 48 बैटरी व केबल चोरी कर लिए। मोबाइल टावर के टेक्निशियन अजय कुमार ने बताया कि चोरों को टॉवर के बारे में जानकारी थी। चोरों को पता था कि केबल में करंट दौड़ रहा है।
इस कारण केबल काटकर बैटरी चोरी कर ले गए। अजय ने इसकी सूचना पीआरवी पुलिस को दी। थानाध्यक्ष बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि बैटरी चोरी हुई है। तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है ।
विज्ञापन
विज्ञापन