{"_id":"691f782e2a663f433002aeff","slug":"biker-dies-during-treatment-after-getting-injured-while-riding-near-home-mirzapur-news-c-192-1-svns1035-143789-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mirzapur News: घर के पास बाइक घुमाते समय घायल बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mirzapur News: घर के पास बाइक घुमाते समय घायल बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत
विज्ञापन
चील्ह के अनिरुद्धपुर पुरबपट्टी गांव के पास हादसे में मृत लखंदर के परिजन। स्रोत- संवाद
- फोटो : katra news
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
चेतगंज। चील्ह के चील्ह-गोपीगंज मार्ग पर अनिरुद्धपुर पुरबपट्टी गांव के पास बुधवार की दोपहर दो बाइक की टक्कर में घायल लखंदर गौतम की उपचार के दौरान मौत हो गई।
चील्ह थाना क्षेत्र के अनिरुद्धपुर पूरब पट्टी गांव निवासी लखंदर गौतम (47) बुधवार को चील्ह से घर जा रहे थे। घर के पास बाइक मोड़ रहे थे कि पीछे से आ रहे बाइक सवार अजीत (35) व विजय (38) निवासी मेवली से टक्कर हो गई। इससे तीनों लोग घायल हो गए।
पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर पीएचसी चील्ह भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया। लखंदर गौतम की हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए भदोही के जीवनदीप अस्पताल ले गए।
लखंदर गौतम की स्थिति नाजुक होने पर बुधवार की देर रात 10 बजे चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर आए। सूचना चील्ह पुलिस को दी गई।
पुलिस चौकी चेतगंज प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता ने मृतक के भाई श्याम सुंदर की तहरीर पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक लखंदर अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। थानाध्यक्ष चील्ह रविंद्र भूषण मौर्या ने बताया कि हादसे में घायल बाइक सवार की मौत हो गई।
Trending Videos
चेतगंज। चील्ह के चील्ह-गोपीगंज मार्ग पर अनिरुद्धपुर पुरबपट्टी गांव के पास बुधवार की दोपहर दो बाइक की टक्कर में घायल लखंदर गौतम की उपचार के दौरान मौत हो गई।
चील्ह थाना क्षेत्र के अनिरुद्धपुर पूरब पट्टी गांव निवासी लखंदर गौतम (47) बुधवार को चील्ह से घर जा रहे थे। घर के पास बाइक मोड़ रहे थे कि पीछे से आ रहे बाइक सवार अजीत (35) व विजय (38) निवासी मेवली से टक्कर हो गई। इससे तीनों लोग घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर पीएचसी चील्ह भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया। लखंदर गौतम की हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए भदोही के जीवनदीप अस्पताल ले गए।
लखंदर गौतम की स्थिति नाजुक होने पर बुधवार की देर रात 10 बजे चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर आए। सूचना चील्ह पुलिस को दी गई।
पुलिस चौकी चेतगंज प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता ने मृतक के भाई श्याम सुंदर की तहरीर पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक लखंदर अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। थानाध्यक्ष चील्ह रविंद्र भूषण मौर्या ने बताया कि हादसे में घायल बाइक सवार की मौत हो गई।