मिर्जापुर। मिशन कंपाउंड स्थित कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यालय पर बृहस्पतिवार को जिला कमेटी की बैठक हुई। बैठक में एसआईआर में विसंगतियों का आरोप लगाया गया। कहा गया कि इसको अविलंब ठीक किया जाए।
मुख्य चुनाव आयुक्त को संबोधित 10 सूत्री मांगपत्र जिला प्रशासन को सौंपा। जिलाध्यक्ष डॉ. शिवकुमार पटेल ने आरोप लगाया कि बहुत से बूथों से जानकारी प्राप्त हो रही है कि बीएलओ, एसआईआर फॉर्म वितरण करने लोगों के घरों तक नहीं जा रहे हैं।
सिर्फ चयनित विद्यालयों पर बैठकर या जो लोग विद्यालय आ रहे हैं, उसी का फॉर्म भर रहे हैं। इसकी वजह से बहुत सारे बूथों पर सिर्फ 60 से 80 प्रतिशत फॉर्म ही वितरण हो पाया है। मांग की गई कि बीएलओ जिसका फार्म लें उसको पावती दें। इस दौरान मिन्हाज अहमद छोटे खान, गुलाबचंद पांडेय, कृष्ण गोपाल चौधरी, कपिल सोनकर, अमरनाथ पांडेय, रमेश प्रजापति, मनीष दुब रहे। संवाद