{"_id":"6931e54c82434a1c1305eee0","slug":"sir-in-the-list-of-places-santosh-from-patehara-has-44-and-vinod-maurya-has-42-mirzapur-news-c-192-1-mrz1001-144553-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर : पटेहरा के संतोष का 44 तो विनोद मौर्या का 42 जगहों की सूची में नाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर : पटेहरा के संतोष का 44 तो विनोद मौर्या का 42 जगहों की सूची में नाम
विज्ञापन
विज्ञापन
मिर्जापुर (पटेहरा)। एसआईआर फॉर्म फीडिंग के दौरान कई खामियां सामने आ रही हैं। मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के पटेहरा कला में कई ऐसे मतदाता हैं जिनका 40 से अधिक जगहों पर वोटर लिस्ट में नाम है।
डेटा फीडिंग के दौरान पटेहरा कला के बूथ नंबर 22 में संतोष पुत्र जवाहर लाल का 44 स्थानों पर नाम मिला है। कई जिलों में उनका नाम मिलने पर एसआईआर काम में लगे कर्मियों ने अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
इसी तरह विनोद कुमार मौर्या का 42 जगहों पर मतदाता सूची में नाम है। सोनभद्र, भदोही, गाजीपुर, जौनपुर समेत कई जिलों में नाम दिख रहा है। एसआईआर फॉर्म फीडिंग के दौरान कई स्थानों पर नाम दिखाई देने पर उनको केवल एक स्थान का चुनाव करने को कहा गया है। बाकी जगह के नाम को काट दिया जाएगा।
एक बार जहां से फॉर्म फीडिंग होगा। फिर दूसरी जगह से वह फॉर्म अपलोड नहीं होगा। कई मतदाता ऐसे हैं जिनका साल 2003 की मतदाता सूची में नाम ही नहीं है।
बीडीओ राजीव शर्मा ने बताया कि एसआईआर होने के बाद वोटर आईडी को आधारकार्ड से जोड़ा जाएगा। ऐसे लोग जिनका नाम कई जगहों पर है। ऐसे फॉर्म फीडिंग के बाद अब वह एक जगह हो जाएंगे।
Trending Videos
डेटा फीडिंग के दौरान पटेहरा कला के बूथ नंबर 22 में संतोष पुत्र जवाहर लाल का 44 स्थानों पर नाम मिला है। कई जिलों में उनका नाम मिलने पर एसआईआर काम में लगे कर्मियों ने अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह विनोद कुमार मौर्या का 42 जगहों पर मतदाता सूची में नाम है। सोनभद्र, भदोही, गाजीपुर, जौनपुर समेत कई जिलों में नाम दिख रहा है। एसआईआर फॉर्म फीडिंग के दौरान कई स्थानों पर नाम दिखाई देने पर उनको केवल एक स्थान का चुनाव करने को कहा गया है। बाकी जगह के नाम को काट दिया जाएगा।
एक बार जहां से फॉर्म फीडिंग होगा। फिर दूसरी जगह से वह फॉर्म अपलोड नहीं होगा। कई मतदाता ऐसे हैं जिनका साल 2003 की मतदाता सूची में नाम ही नहीं है।
बीडीओ राजीव शर्मा ने बताया कि एसआईआर होने के बाद वोटर आईडी को आधारकार्ड से जोड़ा जाएगा। ऐसे लोग जिनका नाम कई जगहों पर है। ऐसे फॉर्म फीडिंग के बाद अब वह एक जगह हो जाएंगे।