{"_id":"6945ab52f49effb36c010b2b","slug":"ganga-vindhya-vihar-residential-project-will-be-developed-on-50-acres-mirzapur-news-c-192-1-svns1033-145418-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mirzapur News: 50 एकड़ में विकसित होगी गंगा विंध्य विहार आवासीय योजना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mirzapur News: 50 एकड़ में विकसित होगी गंगा विंध्य विहार आवासीय योजना
विज्ञापन
विज्ञापन
मिर्जापुर। पथरहिया स्थित मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में शुक्रवार को मिर्जापुर विंध्याचल विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक मंडलायुक्त राजेश प्रकाश की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बताया कि मिर्जापुर विंध्याचल के बीच में 50 एकड़ में प्राधिकरण की प्रथम योजना गंगा विंध्य विहार आवासीय योजना विकसित की जाएगी। जिसे बोर्ड ने स्वीकृति दी है। प्राधिकरण के कंतित में विकास प्राधिकरण का व्यवसायिक सह कार्यालय कांप्लेक्स बनाने की स्वीकृति दी गई जहां पर प्राधिकरण का कार्यालय संचालित होगा। बैठक में कहा गया कि प्राधिकरण के क्षेत्र विस्तार के लिए संशोधित प्रस्ताव भेजा जाएगा, जिसमें पूर्व प्रस्ताव के अतिरिक्त ट्रांस गंगा क्षेत्र में चील्ह तक का क्षेत्र शामिल होगा। इस पर सदस्यों ने सहमति व्यक्त की है। मंडलायुक्त ने कहा कि विकास प्राधिकरण का उद्देश्य मुख्यतः सुनियोजित का शहरी विकास, भूमि का उचित प्रबंध और आवंटन तथा बुनियादी ढांचा विकसित करने के साथ ही अपनी आय अर्जित करते हुए किफायती आवास व सुविधाएं प्रदान करना है।
इंडस्ट्रियल मानचित्र स्वीकृत करने पर भी हुई चर्चा
बैठक में पड़रा हनुमान में भू-उपयोग के तहत इंडस्ट्रियल मानचित्र स्वीकृत करने, आचार्य रामचंद्र शुक्ल पार्क का सुदृढ़ीकरण व गेट निर्माण, पार्क के स्वामित्व से संबंधित शिकायतों के निस्तारण पर चर्चा की गई। प्राधिकरण के क्षेत्रीय अवस्थापना निधि के तहत स्वीकृत बजट, अनुरक्षण मद व वित्तीय प्राविधान किए जाने के लिए प्रस्ताव, आवश्यकतानुसार कार्मिकों की आउटसोर्सिंग पर नियुक्ति, प्राधिकरण के प्रयोग के लिए वाहन क्रय, प्राधिकरण कार्यालय बनाए जाने के संबंध में प्रस्ताव के अतिरिक्त 2025-26 के लिए स्वीकृत बजट के सापेक्ष नवंबर 2025 तक प्राप्त आय एवं व्यय की स्थिति पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में अपर व संयुक्त निदेशक कोषागार गिरीश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट व सचिव विंध्याचल विकास प्राधिकरण अविनाश सिंह, सहयुक्त नियोजक संभागीय नियोजन खंड वाराणसी व मिर्जापुर डॉ. आरके उदयन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
इंडस्ट्रियल मानचित्र स्वीकृत करने पर भी हुई चर्चा
बैठक में पड़रा हनुमान में भू-उपयोग के तहत इंडस्ट्रियल मानचित्र स्वीकृत करने, आचार्य रामचंद्र शुक्ल पार्क का सुदृढ़ीकरण व गेट निर्माण, पार्क के स्वामित्व से संबंधित शिकायतों के निस्तारण पर चर्चा की गई। प्राधिकरण के क्षेत्रीय अवस्थापना निधि के तहत स्वीकृत बजट, अनुरक्षण मद व वित्तीय प्राविधान किए जाने के लिए प्रस्ताव, आवश्यकतानुसार कार्मिकों की आउटसोर्सिंग पर नियुक्ति, प्राधिकरण के प्रयोग के लिए वाहन क्रय, प्राधिकरण कार्यालय बनाए जाने के संबंध में प्रस्ताव के अतिरिक्त 2025-26 के लिए स्वीकृत बजट के सापेक्ष नवंबर 2025 तक प्राप्त आय एवं व्यय की स्थिति पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में अपर व संयुक्त निदेशक कोषागार गिरीश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट व सचिव विंध्याचल विकास प्राधिकरण अविनाश सिंह, सहयुक्त नियोजक संभागीय नियोजन खंड वाराणसी व मिर्जापुर डॉ. आरके उदयन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
