{"_id":"68b000a03019677b34073595","slug":"mirzapur-forest-department-rescued-seven-feet-long-crocodile-in-village-2025-08-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mirzapur News: घर के बाहर सात फीट लंबा मगरमच्छ देख चीख पड़ी महिला, कड़ी मशक्कत के बाद जलाशय में छोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mirzapur News: घर के बाहर सात फीट लंबा मगरमच्छ देख चीख पड़ी महिला, कड़ी मशक्कत के बाद जलाशय में छोड़ा
अमर उजाला नेटवर्क, मिर्जापुर।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 28 Aug 2025 12:39 PM IST
विज्ञापन
सार
Mirzapur News: मिर्जापुर जिले के अहुगी कलां गांव में सात फीट लंबा मगरमच्छ देख महिला की चीख निकल गई। उसकी आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी। घंटों मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे जलाशय में छोड़ा गया।

वन विभाग ने किया मगरमच्छ का रेस्क्यू
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मिर्जापुर जिले के हलिया क्षेत्र के अहुगी कलां गांव के नौडिहवा बस्ती में बृहस्पतिवार सुबह करीब सात फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई दिया, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर अदवा जलाशय में छोड़ दिया।

अहुगी कलां गांव के नौडिहवा बस्ती निवासी साकर देव के घर के बाहर बंधी बकरियां के लगातार आवाज कर रही थीं, इस पर देव की पुत्रवधू निर्मला ने घर से बाहर निकलकर देखा तो सात फीट लंबा मगरमच्छ दरवाजे के बाहर चहलकदमी कर रहा था। मगरमच्छ को घर कर वह चीखने- चिल्लाने लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य और ग्रामीण लाठी डंडा लेकर दौड़ पड़े, लेकिन तब तक मगरमच्छ पास स्थित धान के खेत में भाग निकला। ग्रामीणों की सूचना पर सुबह आठ बजे पहुंचे वनकर्मी ओमप्रकाश तिवारी, रामधनी पाल, हलिया थाने के कांस्टेबल लालचंद ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ के ऊपर बोरा फेंककर सुरक्षित बाहर निकाला।
इसे भी पढ़ें; Ghazupur News: खुद को पुलिस से घिरता देख बदमाश ने चलाई गोली, मुठभेड़ में पशु तस्कर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
वन विभाग की टीम को मगरमच्छ को पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया। वन विभाग की टीम मगरमच्छ को ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर पास स्थित अदवा जलाशय के गहरे पानी में छोड़ दिया। मगरमच्छ के पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन