{"_id":"68c018c2117c239db90aeb98","slug":"one-died-and-two-injured-due-to-electrocution-while-putting-up-hoarding-in-mirzapur-2025-09-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mirzapur News: होर्डिंग लगाते समय करंट की चपेट में आए तीन लोग, सभी झुलसे; एक की हुई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mirzapur News: होर्डिंग लगाते समय करंट की चपेट में आए तीन लोग, सभी झुलसे; एक की हुई मौत
अमर उजाला नेटवर्क, मिर्जापुर।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 09 Sep 2025 05:38 PM IST
विज्ञापन
सार
मिर्जापुर में होर्डिंग लगाते समय तीन लोग बिजली के करंट की चपेट में आ गए। इनमें एक की मौत हो गई। जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

करंट से मौत।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मिर्जापुर में कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अटल चौराहे के पास सोमवार की रात में कंपनी का होर्डिंग लगाते समय तीन लोग हाईटेंशन विद्युत प्रवाह की चपेट में आ गए। तीनों को गंभीर अवस्था में मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की देर शाम तीन लोग एक होर्डिंग लगाने के लिए अटल चौराहे पर पहुंचे। अटल चौराहे पर मां विंध्यवासिनी जनरल स्टोर पर बोर्ड लगाने लगे। जैसे ही छत पर बोर्ड लगाने लगे कि विद्युत प्रवाह की चपेट में आ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
करंट की चपेट में आने वालों में कर्तव्य अग्रहरि, श्रेयांश अग्रहरि और यश अग्रहरि शामिल हैं। तीनों गंभीर रूप से झुलस गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टर ने कर्तव्य को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि करंट से एक बालक की मौत हो गई।