सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mirzapur News ›   National Teachers Award got Principal Madhurima Tiwari for school teaches like convent school in mirzapur

UP News: प्रिंसिपल मधुरिमा के स्कूल में कॉन्वेंट की तरह होती है पढ़ाई, बच्चों का नामांकन 92 से पहुंचा 352

अमर उजाला नेटवर्क, मिर्जापुर। Published by: वाराणसी ब्यूरो Updated Tue, 26 Aug 2025 09:16 AM IST
विज्ञापन
सार

Mirzapur News: राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित प्रिंसिपल मधुरिमा के स्कूल में कॉन्वेंट की तरह पढ़ाई होती है। यहा वजह है कि यहां बच्चों का नामांकन 92 से 352 पहुंच गया है। 

National Teachers Award got Principal Madhurima Tiwari for school teaches like convent school in mirzapur
विद्यालय परिसर में मधुरिमा तिवारी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित मधुरिमा तिवारी के विद्यालय में कॉन्वेंट की तरह पढ़ाई होती है। इसी का नतीजा है कि बच्चों की नामांकन संख्या 92 से बढ़कर 352 पहुंच गई। इस विद्यालय में दाखिले के लिए लाइन लगती है। जो बच्चे अच्छा करते हैं उन्हें ही दाखिला मिल पाता है।

loader


मधुरिमा तिवारी की पहली नियुक्ति जिले के ग्रामीण अंचल के अत्यंत पिछड़ा ब्लॉक पटेहरा बहरछठ में हुई थी। उनकी नियुक्ति के समय विद्यालय में बच्चों की संख्या मात्र 92 थी। विद्यालय का परिवेश अत्यंत निराशाजनक, भौतिक सुविधा शून्य थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सभी के सहयोग से विद्यालय के नामांकन बढ़ाने व भौतिक परिवेश को बदलने में अप्रत्याशित सफलता प्राप्त हुई। दो वर्ष में विद्यालय में चहारदीवारी, अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराते हुए वृहद पौधरोपण अभियान चलाया। प्रधान और जनसमुदाय के सहयोग से बच्चों के बैठने के लिए डेस्क-बेंच की व्यवस्था की। नामांकन में वृद्धि करते हुए उन्होंने 352 तक पहुंचाया। 

साल 2015 में रानी कर्णावती उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रोन्नत हुई। साल 2016-17 में उनको विद्यालय का प्रभार प्राप्त हुआ। वर्तमान में विभाग के माध्यम से अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण कराकर प्रत्येक कक्षों में टाइलीकरण, चहारदीवारी निर्माण, रंग-रोगन से विद्यालय को आधुनिक बनाने का प्रयास किया। आज यह विद्यालय कान्वेंट स्कूल को भी पीछे छोड़ रहा है। प्रत्येक कक्ष में डेस्क, बेंच, पेन्टिंग, आकर्षक चहारदीवारी, सुंदर गेट, इंटरलॉकिंग लोगों को आकर्षित करते हैं। 

वर्तमान में विद्यालय में आकर्षक मैदान, सुंदर बागवानी, सभी प्रकार के वृक्ष, विद्यालय के प्रत्येक कोने को सुसज्जित कर रहे हैं। यह विद्यालय ग्रीन विद्यालय है। विद्यालय के बच्चे मीना मंच एवं ईको क्लब के माध्यम से प्रत्येक दिवस बागवानी में पूर्ण सहयोग प्रदान करते हैं।

इसे भी पढ़ें; दुर्गा मंदिर संगीत समारोह: 'माई मटियो के होखेली त माई होखे ली...', अरविंद अकेला सहित 21 कलाकारों ने की पेशकश

स्मार्ट विद्यालय में स्मार्ट क्लास भी

विद्यालय में आरोग्य वाटिका, बालिका शिक्षा व स्मार्ट क्लास का संचालन हो रहा है। आईसीटी लैब की स्थापना से विद्यालय के बच्चे आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। मानव संसाधन मंत्रालय के द्वारा साल 2018 में भी यह विद्यालय स्वच्छ विद्यालय से सम्मानित हुआ। साल 2023 में मधुरिमा तिवारी को विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। विद्यालय के बच्चे प्रत्येक क्षेत्र में खेलकूद, प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सदैव विद्यालय का मान बढ़ाते हैं। इन सब कार्यों के अतिरिक्त पाठ्येत्तर गतिविधियों के लिए भी विद्यालय की प्रसिद्धी बढ़ी है। बीएसए अनिल कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने मधुरिमा तिवारी को बधाई दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed