{"_id":"6929571cf73d0dbf1b08862d","slug":"young-man-died-after-shot-under-suspicious-circumstances-in-mirzapur-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: कनपटी पर लगी थी गोली, जमीन पर पड़ा मिला युवक का शव, सुसाइड ऑडियो वायरल कर कही ये बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: कनपटी पर लगी थी गोली, जमीन पर पड़ा मिला युवक का शव, सुसाइड ऑडियो वायरल कर कही ये बात
अमर उजाला नेटवर्क, मिर्जापुर।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 28 Nov 2025 01:32 PM IST
सार
Mirzapur News: मिर्जापुर जिले में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उधर, पुलिस का कहना है कि मृतक ने वारदात से पहले एक ऑडियो वायरल किया, जिसमें वह अपनी मर्जी से घटना को अंजाम देने की बात कर रहा है।
विज्ञापन
UP police
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मिर्जापुर जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के बल्ली परवा गांव निवासी हर्ष सिंह (25) पुत्र अनिल सिंह का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर से दो किलोमीटर दूर चेसारी गांव के सिवान में एक पोखरा पर मिला। युवक के कनपटी पर गोली लगने से मौत हुई है।
Trending Videos
क्या है पूरा मामला
हर्ष सिंह बृहस्पतिवार की दोपहर में घर से निकला था। चेकसारी गांव निवासी लल्लन यादव का ट्यूबवेल पोखरा के पास है। रात में लाइन आने पर उन्होंने ट्यूबवेल चलाया और फिर शौच के लिए पोखरे की तरफ जा रहे थे। इस दौरान पोखरा के भीटे पर जमीन पर संदिग्ध परिस्थितियों में शव देखा। कनपटी पर गोली लगी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह देख लल्लन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। शव के पास तमंचा, एक कारतूस, एक मोबाइल व अधजला सिगरेट पड़ा था।
इसे भी पढ़ें; Ballia Accident: स्कॉर्पियो की टक्कर से युवक की मौत, एक घायल; हादसे ने छीन लिया परिवार का इकलौता सहारा
थाना प्रभारी रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि युवक ने एक सुसाइड ऑडियो वायरल किया है। जिसमें बताया है कि वह अपनी मर्जी से घटना को अंजाम दे रहा है। जिसमें किसी का कोई दोष नहीं है।