{"_id":"6645a7112c28301724052099","slug":"actress-jayaprada-did-not-turn-up-to-record-her-statement-hearing-postponed-now-she-will-appear-on-june-3-2024-05-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"अभद्र टिप्पणी केस: बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचीं अभिनेत्री जयाप्रदा, सुनवाई टली... अब तीन जून को होंगी पेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अभद्र टिप्पणी केस: बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचीं अभिनेत्री जयाप्रदा, सुनवाई टली... अब तीन जून को होंगी पेश
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा
Updated Thu, 16 May 2024 11:59 AM IST
सार
रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा अभद्र टिप्पणी मामले में बयान देने के लिए कोर्ट में हाजिर नहीं हुई। इसके बाद सुनवाई टाल दी गई। कोर्ट ने जयाप्रदा को अब तीन जून को पेश होने का आदेश दिया है।
विज्ञापन
कोर्ट में पेश हुईं पूर्व सांसद जयाप्रदा(FILE)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अभद्र टिप्पणी मामले में अभिनेत्री एवं रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा बयान देने के लिए अदालत में हाजिर नहीं हुईं। उनके वकील ने स्थगन प्रार्थना पत्र देकर अदालत से समय मांगा है। उनको तीन जून को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।
Trending Videos
2019 लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद कटघर क्षेत्र के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में रामपुर के पूर्व सांसद आजम खां, मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ. एसटी हसन समेत अन्य सपा नेता शामिल हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान रामपुर की पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इस मामले में रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन ने आजम खां, डॉ. एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खां, आयोजक मोहम्मद आरिफ, रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खां के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था।
मामले की सुनवाई सिविल जज सीनियर डिवीजन एमपी सिंह की अदालत में हो रही है। विशेष लोक अभियोजक मोहनलाल विश्नोई ने बताया कि इस मामले में जयाप्रदा को बुधवार को कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराने थे।
लेकिन उनके वकील द्वारा स्थगन प्रार्थना पत्र अदालत में प्रस्तुत किया गया, जिसे सुनने के बाद अदालत ने तीन जून को रामपुर की पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा को गवाही के लिए तलब किया है।