सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   UP: GST evasion worth Rs 8 crore, 12 firms registered on one mobile number, case filed against three

UP: आठ करोड़ की जीएसटी चोरी, एक मोबाइल नंबर पर 12 फर्में थी पंजीकृत, लकड़ी लदे ट्रक पकड़े जाने के बाद खुलासा

अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद Published by: विमल शर्मा Updated Fri, 28 Nov 2025 11:22 AM IST
सार

राज्य कर विभाग ने लकड़ी से भरा ट्रक पकड़कर जांच की तो पता चला कि फर्म मालिक ने एक ही मोबाइल नंबर से 12 फर्जी फर्में बनाकर जीएसटी चोरी की। जांच में फर्म अस्तित्वहीन पाई गई। मामले में तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की गई है।

विज्ञापन
UP: GST evasion worth Rs 8 crore, 12 firms registered on one mobile number, case filed against three
यूपी में बड़ी जीएसटी चोरी - फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राज्य कर के मोबाइल दस्ते ने देहरी खुर्रम उमरी कला में चेकिंग के दौरान लकड़ी से लदा एक ट्रक पकड़ लिया। जांच से पता चला कि कारोबारी ने एक मोबाइल नंबर से 12  फर्में पंजीकृत कराई हैं। इस मामले में राज्य कर अधिकारी ने सिविल लाइंस थाने में  फर्म मालिक सहित तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है।

Trending Videos


राज्य कर अधिकारी सुनील कुमार डागर 14 नवंबर की रात डेढ़ बजे देहरी खुर्रम उमरी कला में अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस बीच   लकड़ी से लदे ट्रक को टीम ने रोक लिया। टीम ने सबदलपुर रेहरा जिला बिजनौर निवासी चालक फरमान से पूछताछ की।
विज्ञापन
विज्ञापन


चालक ने बताया कि ट्रक पर लदी लकड़ी ठाकुरद्वारा के जारा ट्रेडर्स की है। लकड़ी सहारनपुर यमुनानगर स्थित लकी टिंबर के लिए भेजी जा रही है। इस मामले में कागजात देखने पर पता चला कि   आपूर्तिकर्ता ने टैक्स इन्वाइस संख्या-179  13 नवंबर को जारी किया है।

ई-वे बिल के अनुसार माल की मात्रा 48200 किलोग्राम है। इस माल पर कर योग्य कीमत 3.12 लाख होगी। फर्म के मालिक एतेहशाम अहमद से चालक ने फोन पर बातचीत की। दूसरे दिन जांच करने पर पता चला कि मोबाइल नंबर 99—65—21 पर कुल 12 फर्में  पंजीकृत कराई गई हैं।

इस फर्म की जांच सहायक आयुक्त राज्य कर, खंड-2 सीतापुर ने जांच की। जांच में फर्म अस्तित्वहीन पाई गई है। इस मामले में  सहायक आयुक्त राज्य कर खंड-2 सीतापुर ने सीजीएसटी से पंजीयन निरस्त करने का अनुरोध किया है। इस मामले में एहतेशाम की जालसाजी पकड़ी गई।  

इस बारे में राज्य कर अधिकारी का कहना है कि मास्टर माइंड एहतेशाम  ने  12 फर्मों के माध्यम से लकड़ी प्रांत के  बाहर आपूर्ति की है। बोगस फर्मों के माध्यम से जीएसटी चोरी कर सरकार को चूना लगाया  है।

इस बारे में सिविल लाइंस थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि फर्म स्वामी एहतेशाम,चालक फरमान और एक अज्ञात  के खिलाफ धारा 318 (4), 338, 336 (3) और 340 (2) सहित धोखाधड़ी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस इस मामले में विवेचना के आधार पर कार्रवाई करेगी। 

आठ करोड़ की जीएसटी चोरी
राज्य कर के अपर आयुक्त ग्रेड 2आरए सेठ ने बताया कि जारा ट्रेडर्स की तीन गाड़ियां पकड़ी गई हैं। फर्म मालिक ने 67 करोड़ का टर्न ओवर कर आठ करोड़ की जीएसटी चोरी की है। इस फर्म की जांच अभी चल रही है।

रामपुर की दो फर्मों की हुई कुर्की
जीएसटी का बकाया भुगतान नहीं करने पर रामपुर जिले की दो फर्मों को सील कर कुर्की की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा अन्य फर्मों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है। शासन के निर्देश पर संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) शैलेंद्र उपाध्याय ने रामपुर के राज्य कर अधिकारियों के साथ मिलकर बृहस्पतिवार को जीएसटी के बड़े बकायेदारों के खिलाफ कुर्की और वसूली का अभियान चलाया।

अधिकारियों की टीम ने बताया कि रामपुर जिले के पीला तालाब रोड, मस्जिद मौलवी मुकीम साहब, मोहल्ला झंडा स्थित इब्राहिम सलीम एंड जनरल ऑर्डर सप्लायर पर 41.19 लाख बकाया था। पैसे का भुगतान नहीं करने पर फर्म के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करते व्यापार स्थल को सील किया गया।

इसी प्रकार फैजुल्लानागर मोदीपुर, तहसील सदर की फर्म एनपी इंटरप्राइजेज पर 46.38 लाख का बकाया था। पैसे का भुगतान नहीं करने पर कुर्की की कार्रवाई करते हुए व्यापारिक प्रतिष्ठान को सील किया गया।  

राज्य कर विभाग के अधिकारियों ने जीएसटी के बड़े बकायेदारों की चल अचल संपत्तियों को सूचीबद्ध किया गया है। इस दौरान संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) शैलेंद्र उपाध्याय, उपायुक्त संदेश कुमार जैन, अनीता सिंह, उदय प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त राधे श्याम यादव, प्रदीप कुमार मौजूद रहे। 

जोन में 21.84 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई 
अपर आयुक्त ग्रेड-1 अशोक कुमार सिंह के अनुसार नवंबर माह में जोन की 627 फर्मों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई। इस बीच  21.84 करोड़ की चल अचल संपत्ति जब्त की गई। नवंबर में बड़े बकाएदारों से 21.88 करोड़ की वसूली की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed