{"_id":"693b2895ac6e0380a80b511f","slug":"army-mans-wife-raped-accused-made-video-and-blackmailed-moradabad-news-c-15-1-mbd1027-789500-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Moradabad: अकेली थी फाैजी की पत्नी, घर में घुस आया हितेश, छेड़खानी कर बनी ली वीडियो... फिर किया ब्लैकमेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moradabad: अकेली थी फाैजी की पत्नी, घर में घुस आया हितेश, छेड़खानी कर बनी ली वीडियो... फिर किया ब्लैकमेल
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: मुरादाबाद ब्यूरो
Updated Fri, 12 Dec 2025 01:54 AM IST
सार
मुरादाबाद में अकेली महिला से एक युवक ने छेड़खानी कर दी। इसका वीडियो बनाकर फिर ब्लैकमेल करने लगा। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
सिविल लाइंस थानाक्षेत्र में फौजी की पत्नी के साथ युवक ने दुष्कर्म किया और मोबाइल से वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जिससे तंग आकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में 32 वर्षीय महिला ने बताया कि उसके पति भारतीय सेना में हैं और वर्तमान में उनकी तैनाती सिक्किम में चल रही है।
Trending Videos
वह अपने बेटे के साथ गांव में ही रहती हैं। 22 नवंबर की सुबह करीब 11:30 बजे वह घर में अकेली थी। उसका बेटा स्कूल गया था। ससुर और परिवार के अन्य लोग खेत पर गए थे। आरोप है कि इसी दौरान सिविल लाइंस के काजीपुरा निवासी हितेश उसके घर में घुस आया। आरोपी ने महिला के साथ छेड़खानी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने मोबाइल से वीडियो भी बना लिया। इसके बाद आरोपी ने धमकी दी कि अगर कहीं शिकायत करेगी तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा।
पीड़िता का कहना है कि उसने बदनामी के डर में किसी को कुछ नहीं बताया। आठ दिसंबर को आरोपी हितेश फिर से उसके घर में घुस आया और छेड़खानी करने लगा। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। इसी दौरान किसी की आहट होने पर आरोपी मौके से भाग गया।
इसके बाद पीड़िता ने अपने परिवार के लोगों को आपबीती सुनाई। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी हितेश के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़खानी और जान से मारने की धमकी देने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी है।