सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   Dhaba worker fed sedatives to seven truck drivers and helpers, one died.

ढाबाकर्मी की करतूत: ट्रक चालकों के खाने में मिलाईं नशे की गोलियां, बेहोने होने पर लूटा, एक की माैत.. कई बीमार

संवाद न्यूज एजेंसी, कांठ (मुरादाबाद) Published by: मुरादाबाद ब्यूरो Updated Thu, 11 Dec 2025 01:39 AM IST
सार

मुरादाबाद में कांठ में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ढाबे में काम करने वाले कर्मी ने ट्रक चालकों को नशीला पदार्थ खिला दिया। बेहोश होने पर उनके मोबाइल और पर्स लूट लिए। इस घटना की एक चालक की माैत हो गई जबकि कई गंभीर रूप से बीमार हैं। 

विज्ञापन
Dhaba worker fed sedatives to seven truck drivers and helpers, one died.
सड़क पर पलटा ट्रक - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांठ थाना क्षेत्र में ढाबा पर खाना खाने के बाद छह ट्रक चालकों व हेल्परों की हालत बिगड़ गई। इसमें एक ट्रक चालक तिलकराज (44) की मौत हो गई, जो हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में जवाली थाना क्षेत्र के बलबड़ा गांव निवासी था। आरोप है कि ढाबा कर्मी ने खाने में नशीली गोलियां मिला दी थीं।

Trending Videos


इस मामले में पुलिस ने ढाबा कर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी ढाबा कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। कोलकाता से माल लेकर हरिद्वार जा रहे तीन ट्रकों के चालकों और हेल्परों ने सोमवार की रात छजलैट थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग पर कैच की पुलिया के पास स्थित फौजी ढाबे पर अपने वाहन खड़े करने के बाद खाना खाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके बाद ट्रक चालक तिलकराज ( 44) और वाहन स्वामी कांगड़ा जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र के बरमोली निवासी जोगा सिंह के साथ रात दस बजे के बाद अपना ट्रक लेकर चला गया। वहीं दो ट्रकों के चालक व हेल्पर कैलाश निवासी हरदोई, पुनीत सिंह निवासी पंचकूला (हरियाणा), कृष्ण कुमार निवासी शाहबाद, करन सिंह बागेश्वर (उत्तराखंड) और रजनीश खाना खाने के बाद अपने वाहनों के केबिनों में सो गए।

रात को तीन बजे ढाबा की रखवाली करने वाले ने इन्हें जगाना चाहा तो यह सभी अचेत अवस्था में बेहोश मिले, इससे यहां खलबली मच गई। गतिविधि संदिग्ध लगने पर ढाबा स्वामी ने एक दिन पहले ही काम करने आए ढाबा कर्मी पीलीभीत के राजीव गिरी को अन्य कर्मचारियों की मदद से पकड़ लिया।

जिसे बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। अचेत मिले पांचों चालक और हेल्परों का इलाज कराया गया। पूरा दिन चले इलाज के बाद मंगलवार शाम तक इन सभी की हालत में सुधार हो गया।

दिनभर पड़े  रहे बेहोश 
ढाबे से खाना खाने के बाद ट्रक लेकर गए तिलकराज और जोगा सिंह की हालत कुछ किलोमीटर चलने के बाद बिगड़ गई। यह ट्रक को साइड में खड़ा कर केबिन में लेट गए और अचेत हो गए। मंगलवार को पूरा दिन यह अपने वाहन में बेहोश पड़े रहे।

शाम के समय उधर से आ रहे अन्य चालक खड़े ट्रक को पहचान कर रुके और उन्होंने ट्रक देखा, तब तक केबिन में पड़ा जोगा सिंह कुछ होश में आ चुका था। पता करने के बाद चालक दोनों को मंगलवार की शाम छजलैट ले आए। इलाज शुरू होता उससे पहले ही बेहोश तिलकराज ने दम तोड़ दिया।

एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि तिलक राज के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। जोगा सिंह की ओर से ढाबा कर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने ही खाने में नशे की गोलियां दी थीं। इसके बाद चालकों व हेल्परों के मोबाइल व अन्य सामान निकाल लिया था।

माल लदा एक ट्रक रास्ते में ही पलटा
खाने में नशीली गोलियां देने के बाद बेहोश हुआ एक ट्रक चालक करन सिंह बागेश्वर निवासी उत्तराखंड इलाज के बाद हालत सुधरने पर बुधवार की सुबह अपना ट्रक लेकर छजलैट से हरिद्वार के चला था। वह छजलैट से बिजनौर मार्ग पर दो ही किलोमीटर चला था कि करूला नदी के पास उसका ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया।

गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। ट्रक स्वामी राजकुमार ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेनों की मदद से ट्रक को सीधा कराया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed