ढाबाकर्मी की करतूत: ट्रक चालकों के खाने में मिलाईं नशे की गोलियां, बेहोने होने पर लूटा, एक की माैत.. कई बीमार
मुरादाबाद में कांठ में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ढाबे में काम करने वाले कर्मी ने ट्रक चालकों को नशीला पदार्थ खिला दिया। बेहोश होने पर उनके मोबाइल और पर्स लूट लिए। इस घटना की एक चालक की माैत हो गई जबकि कई गंभीर रूप से बीमार हैं।
विस्तार
कांठ थाना क्षेत्र में ढाबा पर खाना खाने के बाद छह ट्रक चालकों व हेल्परों की हालत बिगड़ गई। इसमें एक ट्रक चालक तिलकराज (44) की मौत हो गई, जो हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में जवाली थाना क्षेत्र के बलबड़ा गांव निवासी था। आरोप है कि ढाबा कर्मी ने खाने में नशीली गोलियां मिला दी थीं।
इस मामले में पुलिस ने ढाबा कर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी ढाबा कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। कोलकाता से माल लेकर हरिद्वार जा रहे तीन ट्रकों के चालकों और हेल्परों ने सोमवार की रात छजलैट थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग पर कैच की पुलिया के पास स्थित फौजी ढाबे पर अपने वाहन खड़े करने के बाद खाना खाया था।
इसके बाद ट्रक चालक तिलकराज ( 44) और वाहन स्वामी कांगड़ा जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र के बरमोली निवासी जोगा सिंह के साथ रात दस बजे के बाद अपना ट्रक लेकर चला गया। वहीं दो ट्रकों के चालक व हेल्पर कैलाश निवासी हरदोई, पुनीत सिंह निवासी पंचकूला (हरियाणा), कृष्ण कुमार निवासी शाहबाद, करन सिंह बागेश्वर (उत्तराखंड) और रजनीश खाना खाने के बाद अपने वाहनों के केबिनों में सो गए।
रात को तीन बजे ढाबा की रखवाली करने वाले ने इन्हें जगाना चाहा तो यह सभी अचेत अवस्था में बेहोश मिले, इससे यहां खलबली मच गई। गतिविधि संदिग्ध लगने पर ढाबा स्वामी ने एक दिन पहले ही काम करने आए ढाबा कर्मी पीलीभीत के राजीव गिरी को अन्य कर्मचारियों की मदद से पकड़ लिया।
जिसे बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। अचेत मिले पांचों चालक और हेल्परों का इलाज कराया गया। पूरा दिन चले इलाज के बाद मंगलवार शाम तक इन सभी की हालत में सुधार हो गया।
दिनभर पड़े रहे बेहोश
ढाबे से खाना खाने के बाद ट्रक लेकर गए तिलकराज और जोगा सिंह की हालत कुछ किलोमीटर चलने के बाद बिगड़ गई। यह ट्रक को साइड में खड़ा कर केबिन में लेट गए और अचेत हो गए। मंगलवार को पूरा दिन यह अपने वाहन में बेहोश पड़े रहे।
शाम के समय उधर से आ रहे अन्य चालक खड़े ट्रक को पहचान कर रुके और उन्होंने ट्रक देखा, तब तक केबिन में पड़ा जोगा सिंह कुछ होश में आ चुका था। पता करने के बाद चालक दोनों को मंगलवार की शाम छजलैट ले आए। इलाज शुरू होता उससे पहले ही बेहोश तिलकराज ने दम तोड़ दिया।
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि तिलक राज के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। जोगा सिंह की ओर से ढाबा कर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने ही खाने में नशे की गोलियां दी थीं। इसके बाद चालकों व हेल्परों के मोबाइल व अन्य सामान निकाल लिया था।
माल लदा एक ट्रक रास्ते में ही पलटा
खाने में नशीली गोलियां देने के बाद बेहोश हुआ एक ट्रक चालक करन सिंह बागेश्वर निवासी उत्तराखंड इलाज के बाद हालत सुधरने पर बुधवार की सुबह अपना ट्रक लेकर छजलैट से हरिद्वार के चला था। वह छजलैट से बिजनौर मार्ग पर दो ही किलोमीटर चला था कि करूला नदी के पास उसका ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया।
गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। ट्रक स्वामी राजकुमार ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेनों की मदद से ट्रक को सीधा कराया है।