{"_id":"693bbeed5ccbd3cd5d042ef0","slug":"moradabad-woman-was-alone-home-when-her-brother-in-law-committed-an-indecent-act-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Moradabad: घर में अकेली थी महिला, अचानक आ गया ननदोई, कर डाली गंदी हरकत.. शिकायत पर ससुराली भी हुए खिलाफ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moradabad: घर में अकेली थी महिला, अचानक आ गया ननदोई, कर डाली गंदी हरकत.. शिकायत पर ससुराली भी हुए खिलाफ
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा
Updated Fri, 12 Dec 2025 12:37 PM IST
सार
मुरादाबाद निवासी महिला से ननदोई ने गलत हरकत कर दी। इसकी शिकायत ससुरालियों से की तो उन्होंने भी भला बुरा कहना शुरू कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
मुरादाबाद पुलिस कर रही जांच
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
विस्तार
सिविल लाइंस थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपने पति समेत नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि ननदोई ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने पति और ससुरालियों से शिकायत की तो उसे ही बुरा भला कहा गया।
Trending Videos
पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी तीन दिसंबर 2023 को बुलंदशहर जिले के सलेमपुर थानाक्षेत्र के गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति, सास, ससुर, देवर, ननद और ननदोई ने दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उस पर दबाव बनाया गया कि वह अपने मायके से 25 लाख रुपये, कार और प्लाॅट दिलवाए तब ही घर में रखा जाएगा। पीड़िता का कहना है कि मई माह के पहले सप्ताह में वह घर में अकेली थी। आरोप है कि इसी दौरान वहां ननदोई पहुंच गया और महिला के साथ दुष्कर्म किया।
पीड़ित ने इसकी शिकायत अपने पति और ससुराल के अन्य लोगों से की तो सभी भड़क गए और पीड़िता को ही बुरा भला कहा। पीड़िता ने अपने मायके में जाकर इसकी शिकायत की और सिविल लाइंस थाने में प्रार्थनापत्र दिया।
पुलिस की मौजूदगी में समझौता हुआ कि पति और पत्नी परिवार से अलग किराये के मकान में रहेंगे। इसके बाद सिविल लाइंस क्षेत्र में किराये के मकान में पति-पत्नी रहने लगे लेकिन एक दिन धोखा देकर पति ने महिला को उसके मायके में भेज दिया।
पीड़िता वापस आई तो पता चला कि पति मकान खाली कर सामान लेकर चला गया। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति समेत नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।