{"_id":"68f5e34f843cf0856c016a5a","slug":"attempted-kidnapping-of-a-girl-in-moradabad-pistol-pointed-at-father-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: कुत्ता टहला रही थी बेटी... युवकों ने पकड़ लिया हाथ, पिता के विरोध पर तान दिया तमंचा, अगवा करने की कोशिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: कुत्ता टहला रही थी बेटी... युवकों ने पकड़ लिया हाथ, पिता के विरोध पर तान दिया तमंचा, अगवा करने की कोशिश
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा
Updated Mon, 20 Oct 2025 12:53 PM IST
विज्ञापन
सार
मुरादाबाद में कार सवारों ने युवती को अगवा करने की कोशिश की। विरोध करने पर पिता को धमकी देकर उनके ऊपर तमंचा तान दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नाबालिंग संग दुष्कर्म
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
मझोला थानाक्षेत्र के मानसरोवर कॉलोनी में कार सवार युवकों ने युवती को अगवा करने की कोशिश की। घटना के समय पीड़िता अपने पिता के साथ कुत्ता टहला रही थी। पिता ने रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन पर तमंचा तान दिया।

Trending Videos
इसी दौरान पीड़िता हाथ छुड़ा लिया और अपनी जान बचाकर भाग गई। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर एक नामजद और तीन अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। 21 वर्षीय युवती मझोला के लाइनपार क्षेत्र में रहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसके पिता ने मझोला थाने में दर्ज कराए केस में बताया कि 12 अक्तूबर की रात करीब दस बजे वह अपनी बेटी के साथ मानसरोवर कॉलोनी में कुत्ता टहला रहे थे। इसी दौरान उनके पास एक कार आकर रुकी।
कार में मझोला के खुशहालपुर शनिदेव मंदिर के पास रहने वाला आलोक और उसके साथी सवार थे। पिता का आरोप है कि आलोक ने उसकी बेटी का हाथ पकड़ लिया और उसे जबरन कार में डालने की कोशिश करने लगा।
पिता ने विरोध किया तो आलोक के साथ मौजूद उसके साथियों ने उन पर तमंचा तान दिया और फायरिंग करने की कोशिश की। इसी बीच युवती ने आरोपी आलोक से अपना हाथ छुड़ा लिया और भागकर मानसरोवर पैराडाइज होटल की कार पार्किंग में पहुंचकर अपनी जान बचाई।
इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी उसकी बेटी को पहले भी परेशान कर चुका है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आस पड़ोस के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल जा रही है।