{"_id":"5c45c95abdec22738442a1eb","slug":"bsp-leader-announcing-the-reward-of-rupees-fifty-lakh-on-bringing-sadhna-singh-head","type":"story","status":"publish","title_hn":"साधना सिंह का सिर लाने पर 50 लाख के ईनाम की घोषणा, मायावती पर कसा था तंज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
साधना सिंह का सिर लाने पर 50 लाख के ईनाम की घोषणा, मायावती पर कसा था तंज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरादाबाद
Published by: शशांक गौर
Updated Mon, 21 Jan 2019 07:00 PM IST
विज्ञापन

sadhna singh
- फोटो : amar ujala

Trending Videos
बसपा के पूर्व विधायक विजय यादव ने भाजपा विधायक साधना सिंह का सिर कलम कर लाने वाले को पचास लाख का ईनाम देने की घोषणा की है। चुनाव पूर्व आए उनके इस बयान से राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है। आपकी जानाकारी के लिए बता दें भाजपा विधायक साधना सिंह ने सपा-बसपा गठबंधन पर हमला बोलते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ शनिवार को अभद्र टिप्पणी की थी।
उन्होंने कहा था कि मायावती न तो नर लगती हैं न नारी। साथ ही गेस्ट हाउस कांड की याद दिलाते हुए मायावती को महिला जाति पर कलंक बताया और कहा कि उन्होंने सत्ता के लिये चीरहरण करने वालों से हाथ मिला लिया है।
बता दें बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्म दिवस पर भाजपाइयों को दौडा-दौड़ाकर पीटने की धमकी देकर विजय यादव सुर्खियों में आए थे। ठाकुरद्वारा विधानसभा में बसपा से पूर्व विधायक विजय यादव ने काशीपुर चुंगी स्थित आवास पर प्रेसवार्ता कर भाजपा विधायक साधाना सिंह के खिलाफ यह बयान दिया है।
उन्होंने कहा बसपा सुप्रीमो आदरणीय बहन जी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी पर निंदा कर भाजपा विधायक अड़तालीस घंटे में आदरणीय बहन जी और देश की महिलाओं से माफी मांगे, अन्यथा उनका सिर कलम कर लाने वाले को पचास लाख रुपये का ईनाम दिया जाएग।
विज्ञापन
Trending Videos
उन्होंने कहा था कि मायावती न तो नर लगती हैं न नारी। साथ ही गेस्ट हाउस कांड की याद दिलाते हुए मायावती को महिला जाति पर कलंक बताया और कहा कि उन्होंने सत्ता के लिये चीरहरण करने वालों से हाथ मिला लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्म दिवस पर भाजपाइयों को दौडा-दौड़ाकर पीटने की धमकी देकर विजय यादव सुर्खियों में आए थे। ठाकुरद्वारा विधानसभा में बसपा से पूर्व विधायक विजय यादव ने काशीपुर चुंगी स्थित आवास पर प्रेसवार्ता कर भाजपा विधायक साधाना सिंह के खिलाफ यह बयान दिया है।
उन्होंने कहा बसपा सुप्रीमो आदरणीय बहन जी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी पर निंदा कर भाजपा विधायक अड़तालीस घंटे में आदरणीय बहन जी और देश की महिलाओं से माफी मांगे, अन्यथा उनका सिर कलम कर लाने वाले को पचास लाख रुपये का ईनाम दिया जाएग।