{"_id":"68a1dc8bc5cf73bd24014383","slug":"congress-office-dispute-case-change-in-investigation-committee-just-after-24-hours-now-11-member-committee-2025-08-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"कांग्रेस दफ्तर विवाद मामला: जांच कमेटी में 24 घंटे बाद ही बदलाव, अब आठ की जगह 11 सदस्यीय समिति बनाई गई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कांग्रेस दफ्तर विवाद मामला: जांच कमेटी में 24 घंटे बाद ही बदलाव, अब आठ की जगह 11 सदस्यीय समिति बनाई गई
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा
Updated Sun, 17 Aug 2025 07:14 PM IST
विज्ञापन
सार
मुरादाबाद जिला कांग्रेस कमेटी के दफ्तर विवाद पर बनी जांच समिति में 24 घंटे के भीतर बदलाव कर दिए गए। पूर्व जिलाध्यक्ष अजय सारस्वत सोनी को कन्वीनर से हटाकर उनकी जगह एआईसीसी सचिव नीलेश पटेल लाला और पूर्व सांसद दानिश अली को दो नए समन्वयक बनाया गया है। समिति अब 11 सदस्यों की हो गई है।

मुरादाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ता धरना देते हुए
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुरादाबाद जिला कांग्रेस कमेटी के दफ्तर के विवाद का हल निकालने के लिए गठित जांच कमेटी में एक दिन बाद ही बदलाव कर दिया गया। प्रदेश कांग्रेस ने अजय सारस्वत सोनी की जगह दो नए कन्वीनर (समन्वयक) बना दिए हैं। अब सूची 11 सदस्यीय हो गई है।

जिला कांग्रेस कमेटी के गुरहट्टी स्थित कार्यालय को लेकर चल रहा विवाद अब और गंभीर हो गया है। कार्यालय की पिछले दिनों बची हुई छत भी ढहा दी गई। साथ ही जीने का रास्ता भी ब्लॉक कर दिया गया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद गुंबर ने आरोप लगाया कि इसमें पुलिस और भूमाफिया की मिलीभगत से सब कुछ हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले में जिलाध्यक्ष ने पार्टी हाईकमान से हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है। इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर आठ सदस्यों की एक समिति बनाकर तीन दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए थे। इस समिति में मौजूदा जिला व महानगर अध्यक्षों को ही शामिल किया गया था।
पूर्व जिलाध्यक्ष अजय सारस्वत सोनी को इसमें समन्वयक नियुक्त किया गया था लेकिन 24 घंटे में सूची संशोधित कर दी गई है। वरिष्ठ कांग्रेसी और बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनंदमोहन गुप्ता को भी इसमें शामिल किया गया है।
पार्टी के प्रवक्ता सुधीर पाठक के अनुसार इस बार एआईसीसी सचिव और संपत्ति मामलों के जानकार नीलेश पटेल लाला को समन्वयक बनाकर गुजरात से दोबारा यहां भेजा जा रहा है। वहीं पूर्व सांसद दानिश अली को भी दूसरे समन्वयक के रूप में नामित किया गया है।
दानिश अली ने मामले की जमीनी पड़ताल भी शुरू करते हुए सभी सदस्यों को कागजों के साथ आने का बुलावा भी भेज दिया है ताकि कानूनी लड़ाई के लिए मजबूत आधार तैयार किया जा सके।
नई सूची में नीलेश पटेल और दानिश अली के अलावा सदस्य के रूप में अजय सारस्वत सोनी, विनोद गुंबर, जुनैद कुरैशी, फूल कुंवर, अनुभव मलहोत्रा, असलम खुर्शीद, असद मौलाई, देश राज शर्मा और आनंद मोहन गुप्ता शामिल हैं।