UP: रामपुर के फैजान को गुजरात एटीएस ने पकड़ा, आतंकी संगठन से जुड़ाव, गांव पहुंची जांच एजेंसियां
गुजरात एसटीएफ ने रामपुर निवासी फैजान शेख को संदिग्ध आतंकी होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसके बाद स्थानीय पुलिस भी सक्रिय हो गई है।
विस्तार
गुजरात के अहमदाबाद में पकड़े गए संदिग्ध आतंकी फैजान शेख उर्फ फैजान सलमानी के मामले में खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (एसआईयू) मुरादाबाद की टीम स्वार पहुंची। टीम ने आरोपी के नरपतनगर स्थित घर जाकर उसके परिजनों और रिश्तेदारों से पूछताछ की।
एसआईयू की टीम करीब आधे घंटे तक फैजान के घर पर रुकी। इस दौरान टीम ने फैजान की मां फईम के अलावा उसके पिता शकील अहमद के साले और जीजा से भी पूछताछ की। हालांकि, पूछताछ के दौरान टीम को कोई खास जानकारी या सुराग हाथ नहीं लगा।
सिलाई के कारखाने में करता था काम
आवश्यक जानकारी जुटाने के बाद एसआईयू की टीम वापस लौट गई। मालूम हो कि नरपत नगर निवासी फैजान शेख उर्फ फैजान सलमानी बीते करीब आठ वर्षों से गुजरात के अहमदाबाद के नवसारी क्षेत्र में कोट-पैंट की सिलाई के कारखाने में कारीगर के रूप में काम कर रहा था।
एटीएस हुई सक्रिय
उसके मोबाइल फोन से कथित रूप से भड़काऊ पोस्ट वायरल होने के बाद खुफिया तंत्र, स्थानीय पुलिस और एटीएस सक्रिय हुई थी। इसके बाद करीब दस दिन पूर्व उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वर्तमान में फैजान पुलिस रिमांड पर है। एटीएस के अनुसार फैजान आतंकी संगठनों के संपर्क में था और उसके पास से भड़काऊ साहित्य भी बरामद किया गया है।
पिता ने अहमदाबाद जाकर जुटाई जानकारी
आतंकी गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार फैजान सलमानी के पिता शकील अहमद नगर पंचायत अध्यक्ष खालिद अली एवं एक अन्य व्यक्ति के साथ गुजरात पहुंचे। वहां उन्होंने एटीएस के अधिकारियों से मुलाकात कर मामले की वास्तविक स्थिति जानने का प्रयास किया।
एजेंसियां कर रही जांच
शकील अहमद के अनुसार, एटीएस अधिकारियों ने उन्हें बताया कि फैजान के मोबाइल फोन से एचएम (हिजबुल मुजाहिदीन) से जुड़ी कुछ पोस्ट और कमेंट मिले हैं, जिनकी गहन जांच की जा रही है।एटीएस का कहना है कि मामले से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से पड़ताल की जा रही है। मामले को लेकर फैजान के परिजन निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। जांच एजेंसियां पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई हैं।
