बर्क की बढ़ी मुश्किल: हादसे में जान गंवाने वाले गौरव के पिता बोले- सांसद खुद चला रहे थे कार, एएसपी करेंगे जांच
एसपी ने बताया कि मृतक के पिता ने बताया है कि स्कॉर्पियो कार सांसद खुद चला रहे थे और सांसद की बहन साथ थीं। इन आरोपों की जांच एएसपी से कराई जा रही है।
विस्तार
संभल के नखासा थाना क्षेत्र के संभल-हसनपुर मार्ग पर गांव सिंहपुरसानी के नजदीक 24 जून को हुए सड़क हादसे में गांव अल्लीपुर निवासी गौरव (28) की जान गई थी। इस हादसे का जिम्मेदार संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को मृतक के पिता समरपाल सिंह ने बताया है। इसकी शिकायत एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई से की गई है।
एसपी ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच एएसपी संभल श्रीश्चंद को सौंप दी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी। बता दें इस हादसे के बाद अज्ञात चालक के खिलाफ नखासा थाने में मामला दर्ज किया गया था। जिसमें सांसद का चालक हाजिर भी हो गया था। मृतक के पिता ने पुलिस की जांच और कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए मामले की जांच फिर से कराने और सांसद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।
एसपी ने बताया कि मृतक के पिता ने बताया है कि स्कॉर्पियो कार सांसद खुद चला रहे थे और सांसद की बहन साथ थीं। इन आरोपों की जांच एएसपी से कराई जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
क्लीनिक चलाता था मृतक, बेटे के जन्म पर मिठाई बांटने घर से गया था
गौरव क्लीनिक चलाकर परिवार की गुजर कर रहा था। परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटियां और एक बेटा है। तीन बेटियों के बाद बेटे का जन्म हुआ था। इस खुशी में 24 जून को अपने दोस्त और परिचित लोगों को मिठाई बांटने के लिए घर से गया था। घर लौटते समय हादसे का शिकार हो गया था। नखासा थाने में स्कॉर्पियो के नंबर व अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। जिसमें चार्जशीट भी न्यायालय में फाइल हो चुकी है।
मृतक के पिता ने दावा किया है कि सांसद खुद कार चला रहे थे। इस आरोप की जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जांच कराई जा रही है। -कृष्ण कुमार विश्नोई,एसपी,संभल
जो हादसा हुआ था उसका मुझे भी दुख है। वह हादसा मेरे चालक से हो गया था। जिसमें चालक और गाड़ी की जमानत भी कराई जा चुकी है। आरोप पत्र भी न्यायालय में दाखिल हो चुका है। अब साजिशन मेरे खिलाफ शिकायत कराई गई है। शासन-प्रशासन मेरी आवाज को दबाना चाहता है। जिससे मैं आवाम की आवाज न उठा सकूं लेकिन मैं आवाम की आवाज उठाता रहूंगा और न्याय के लिए लड़ता रहूंगा। -जियाउर्रहमान बर्क, सांसद, संभल