ड्राइवर के प्यार में छात्रा ने खोला मोर्चा: 23 फरवरी को है शादी, लड़की ने थाने में मचाया बवाल; पुलिस भी हारी
युवती ने साफ कर दिया कि वह भविष्य में किसी भी तरह का संबंध अपने मायके पक्ष के लोगों से नहीं रखेगी। कोतवाली के एसएसआई बृजेंद्र सिंह का कहना था कि बालिग है और अपनी मर्जी से स्वतंत्र रूप से कहीं भी रह सकती है।
विस्तार
यूपी के मुरादाबाद स्थित ठाकुरद्वारा क्षेत्र के एक गांव की युवती प्रेमी के साथ शादी की जिद पर अड़ गई। उसकी 23 फरवरी को बरात आनी है। इसके बाद युवती को लेकर परिजन कोतवाली पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की सहमति से युवती को उसके प्रेमी और उसके परिजनों के साथ भेज दिया।
खुद बीए की छात्रा, प्रेमी है ड्राइवर
सुंदर नगर निवासी युवती का गांव के ही दूसरी जाति के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती बीए की पढ़ाई करते हुए घर पर ही रहती है। उसका प्रेमी ड्राइवर है। युवती अपने तीन बहनों में सबसे छोटी है, इसलिए परिजनों ने उसकी गतिविधियों को देखते हुए उसका विवाह पहले करने का निर्णय लिया।
23 फरवरी को आनी है लड़की की बरात
डिलारी क्षेत्र के अपनी जाति के एक युवक से उसकी शादी तय कर दी। गोद भराई की रस्म भी हो गई। 23 फरवरी को बरात आना तय हुआ। युवती के परिजनों ने दहेज और अन्य सभी तैयारियां पूरी कर लीं लेकिन अचानक युवती ने स्पष्ट कर दिया कि वह अपने प्रेमी से ही शादी करेगी किसी अन्य से नहीं, उसने अपनी मांग पूरी करने को लेकर हंगामा भी किया। जिस पर परिजन अपने जान पहचान के लोगों के साथ युवती को लेकर कोतवाली पहुंचे।
काफी समझाया पर प्रेमिका न समझी
उसे पुलिस के सामने पेश किया तो युवती ने कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहेगी उससे ही विवाह करेगी। अपने परिजनों द्वारा तय की गई शादी नहीं करेगी। पुलिस ने भी उसे काफी समझाया लेकिन वह नहीं मानी। प्रेमी के साथ ही शादी करने की जिद पर लड़ी रही। जिस पर उसके प्रेमी को उसके परिजनों को बुलाया गया। बाद में युवती को उसके प्रेमी एवं प्रेमी के परिजनों के हवाले कर दिया गया।
युवती बोली- मायके में नहीं रखूंगी किसी से संबंध
युवती ने साफ कर दिया कि वह भविष्य में किसी भी तरह का संबंध अपने मायके पक्ष के लोगों से नहीं रखेगी। कोतवाली के एसएसआई बृजेंद्र सिंह का कहना था कि बालिग है और अपनी मर्जी से स्वतंत्र रूप से कहीं भी रह सकती है। इसलिए पुलिस ने युवती को उसकी मर्जी के अनुसार उसे वहां से भेज दिया।
