सीएए पर जयाप्रदा बोलीं: किसी की नागरिकता छीनने का नहीं है प्रावधान, कोर्ट में पेश न होने को लेकर कही ये बात
अभिनेत्री जयाप्रदा ने कहा कि तबीयत खराब होने के कारण मुकदमे में हाजिर नहीं हो पाई थी। इस कारण अदालत से मेरे खिलाफ वारंट जारी हुआ था। अब अदालत में आई हूं।
विस्तार
रामपुर की पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा ने सीएए पर कहा कि देश में सीएए कानून लागू किया गया है, लेकिन कुछ लोग इसको लेकर जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। इस अधिनियम में देश के किसी भी नागरिक की नागरिकता समाप्त नहीं हो सकती। यह मात्र उन लोगों के लिए है, जो हमारे पड़ोसी देश में सताए गए थे और अपनी रक्षा के लिए भारत की शरण में आए हैं। हमारे देश की परंपरा रही है कि जो शरण में आता है उसकी रक्षा करना हम अपना सौभाग्य समझते हैं लेकिन कुछ लोग तुष्टीकरण की नीति के कारण इसका विरोध करते हुए लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।
तबीयत खराब होने के कारण नहीं आ सकी थी कोर्ट
अभिनेत्री जयाप्रदा ने कहा कि तबीयत खराब होने के कारण मुकदमे में हाजिर नहीं हो पाई थी। इस कारण अदालत से मेरे खिलाफ वारंट जारी हुआ था। अब अदालत में आई हूं। मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है। जो महिलाओं के ऊपर अभद्र टिप्पणी करते हैं। उन्हें सजा जरूर मिलेगी।
पार्टी जहां से कहेगी वहां से लडूंगी चुनाव
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता जहां से भी चुनाव लड़ने के लिए कहेंगे मैं वहां से ही चुनाव लडूंगी। जनता मेरे और पार्टी के साथ है। नारी शक्ति कभी किसी मैदान को छोड़ कर नहीं जाती है। वह मैदान चुनाव का हो या कानूनी लड़ाई का हो। महिलाओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महिला चाहे वह किसी भी धर्म या जाति की क्यों न हो। जिस प्रकार समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान सजा भुगत रहे हैं। उसी प्रकार महिलाओं को उल्टा सीधा बोलने वालों का हश्र होगा। महिला को सभ्य समाज में पूजा जाता है न कि उसका अपमान किया जाता है।
गरीबों की जमीन छीनने की सजा भुगत रहे आजम खां
अभिनेत्री जयाप्रदा ने कहा आजम खां ने गरीबों की जमीन छीनकर अन्याय किया है। उसकी सजा उन्हें मिल रही है। रामपुर की जनता को आजम के जुल्मों से आजादी मिली है। ये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रहते संभव हो पाया है। रामपुर की जनता ने मुझे भी बहुत प्यार दिया। आज रामपुर विकास के पथ आगे बढ़ रहा है। जिसे देखकर बहुत खुशी होती है। वह मेरे भाई हैं। उन्होंने मेरी लाज बचाई। प्रदेश की सभी माता-बहनों को आज अपनी सुरक्षा का अहसास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। आज पूरी दुनिया भारत की ताकत का अहसास करती है।