सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   Moradabad: Four trucks loaded with wood caught, GST evasion suspected, vehicles were going to Haryana

Moradabad: लकड़ी लदे चार ट्रक पकड़े, जीएसटी चोरी की आशंका, रामपुर से हरियाणा जा रहे थे सभी वाहन

अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद Published by: विमल शर्मा Updated Thu, 20 Nov 2025 05:40 PM IST
सार

राज्य कर विभाग की टीम ने चेकिंग के दाैरान लकड़ी से भरे चार ट्रकों को पकड़ा है। संदेह है कि जीएसटी चोरी कर लकड़ियों को ले जाया जा रहा था। 

विज्ञापन
Moradabad: Four trucks loaded with wood caught, GST evasion suspected, vehicles were going to Haryana
राज्य कर टीम कर रही जांच( सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राज्य कर विभाग की टीमों ने मंगलवार देर रात कांठ रोड और लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाते हुए लकड़ी से भरे चार ट्रकों को जीएसटी चोरी के संदेह में पकड़ लिया है। पूछताछ में चालकों ने बताया कि चारों ट्रक रामपुर से हरियाणा की ओर जा रहे थे।

Trending Videos


अधिकारियों को आशंका है कि बोगस फर्मों के जरिये आईटीसी ट्रांसफर कर जीएसटी चोरी की जा रही थी। राज्य कर के अपर आयुक्त ग्रेड-1 अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया गया। मोबाइल दस्ते की चेकिंग के दौरान देररात चार ट्रक कांठ रोड की ओर से आते दिखाई दिए जिन्हें रोककर दस्तावेज मांगे गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


जांच में मालूम चला कि पकड़ गए ट्रकों में ठाकुरद्वारा क्षेत्र के व्यवसायियों का भी माल शामिल है। अधिकारियों का कहना है कि लकड़ी कारोबार से जुड़े कई व्यापारी फर्जी फर्में बनाकर आईटीसी ट्रांसफर कर रहे हैं ताकि आई-जीएसटी के माध्यम से सरकार से अवैध रूप से रकम वापस ली जा सके।

इससे पहले भी सीतापुर से हरियाणा जा रहे तीन ट्रक पकड़े गए थे। राज्य कर विभाग ई-वे बिल और अन्य दस्तावेजों के आधार पर संबंधित फर्मों की पूरी हिस्ट्री खंगाल रहा है। संभावना है कि बृहस्पतिवार तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि इनमें कितनी फर्में असली हैं और कितनी बोगस।

ठाकुरद्वारा-रामपुर में भी छानबीन कर रहे अफसर
कई महत्वपूर्ण इनपुट मिलने के बाद राज्य कर के अधिकारी ठाकुरद्वारा और रामपुर में भी छानबीन कर रहे हैं। मालूम हो कि जुलाई के महीने में भी राज्य कर विभाग ने व्यापक अभियान चलाकर 1300 करोड़ रुपये का टर्नओवर और लगभग 200 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी को पकड़ा था। अधिकारियों का कहना है कि गिरोह का पूरा नेटवर्क सामने आने तक हाईवे और मुख्य मार्गों पर इस तरह की रैंडम चेकिंग जारी रहेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed