Moradabad: लकड़ी लदे चार ट्रक पकड़े, जीएसटी चोरी की आशंका, रामपुर से हरियाणा जा रहे थे सभी वाहन
राज्य कर विभाग की टीम ने चेकिंग के दाैरान लकड़ी से भरे चार ट्रकों को पकड़ा है। संदेह है कि जीएसटी चोरी कर लकड़ियों को ले जाया जा रहा था।
विस्तार
राज्य कर विभाग की टीमों ने मंगलवार देर रात कांठ रोड और लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाते हुए लकड़ी से भरे चार ट्रकों को जीएसटी चोरी के संदेह में पकड़ लिया है। पूछताछ में चालकों ने बताया कि चारों ट्रक रामपुर से हरियाणा की ओर जा रहे थे।
अधिकारियों को आशंका है कि बोगस फर्मों के जरिये आईटीसी ट्रांसफर कर जीएसटी चोरी की जा रही थी। राज्य कर के अपर आयुक्त ग्रेड-1 अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया गया। मोबाइल दस्ते की चेकिंग के दौरान देररात चार ट्रक कांठ रोड की ओर से आते दिखाई दिए जिन्हें रोककर दस्तावेज मांगे गए।
जांच में मालूम चला कि पकड़ गए ट्रकों में ठाकुरद्वारा क्षेत्र के व्यवसायियों का भी माल शामिल है। अधिकारियों का कहना है कि लकड़ी कारोबार से जुड़े कई व्यापारी फर्जी फर्में बनाकर आईटीसी ट्रांसफर कर रहे हैं ताकि आई-जीएसटी के माध्यम से सरकार से अवैध रूप से रकम वापस ली जा सके।
इससे पहले भी सीतापुर से हरियाणा जा रहे तीन ट्रक पकड़े गए थे। राज्य कर विभाग ई-वे बिल और अन्य दस्तावेजों के आधार पर संबंधित फर्मों की पूरी हिस्ट्री खंगाल रहा है। संभावना है कि बृहस्पतिवार तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि इनमें कितनी फर्में असली हैं और कितनी बोगस।
ठाकुरद्वारा-रामपुर में भी छानबीन कर रहे अफसर
कई महत्वपूर्ण इनपुट मिलने के बाद राज्य कर के अधिकारी ठाकुरद्वारा और रामपुर में भी छानबीन कर रहे हैं। मालूम हो कि जुलाई के महीने में भी राज्य कर विभाग ने व्यापक अभियान चलाकर 1300 करोड़ रुपये का टर्नओवर और लगभग 200 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी को पकड़ा था। अधिकारियों का कहना है कि गिरोह का पूरा नेटवर्क सामने आने तक हाईवे और मुख्य मार्गों पर इस तरह की रैंडम चेकिंग जारी रहेगी।