{"_id":"6579f586fdb8ee1c60015694","slug":"moradabad-non-bailable-warrant-issued-against-actress-jayaprada-azam-khan-and-sp-mp-st-hasan-are-accused-2023-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Moradabad: अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खां और सपा सांसद एसटी हसन भी हैं आरोपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moradabad: अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खां और सपा सांसद एसटी हसन भी हैं आरोपी
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा
Updated Thu, 14 Dec 2023 08:19 AM IST
सार
वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद कटघर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान रामपुर की पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई थी।
विज्ञापन
जनसभा को संबोधित करतीं जयाप्रदा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अभद्र टिप्पणी मामले में अभिनेत्री एवं रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा बुधवार को भी बयान देने के लिए कोर्ट में पेश नहीं हुईं। जिस कारण अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करते हुए मुकदमे की सुनवाई के लिए 20 दिसंबर की तारीख तय की है।
Trending Videos
2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद कटघर क्षेत्र के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में रामपुर के पूर्व सांसद आजम खां, मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ. एसटी हसन समेत अन्य सपा नेता शामिल हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान रामपुर की पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इस मामले में रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन ने आजम खां, डॉ. एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खां, आयोजक मोहम्मद आरिफ, रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खां के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था।
इस मामले की सुनवाई लघुवाद न्यायाधीश एमपी सिंह की अदालत में की जा रही है। विशेष लोक अभियोजक मोहन लाल विश्नोई ने बताया कि बुधवार को इस मामले में जयाप्रदा को कोर्ट में हाजिर होकर अपने बयान दर्ज कराने थे लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुई।
अदालत ने जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। अब इस मामले में 20 दिसंबर को सुनवाई होगी।