सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   On evening of June 4, prince will also do meditation, search for cave, Pramod Krishnam took dig at Rahul

Exit poll: चार जून की शाम शहजादे भी करेंगे साधना, गुफा की तलाश जारी, प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर कसा तंज

अमर उजाला नेटवर्क, संभल Published by: विमल शर्मा Updated Sun, 02 Jun 2024 11:41 AM IST
सार

कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि चार जून की शाम को शहजादे भी साधना करने चले जाएंगे। एग्जिट पोल पर मोदी की साधना की शक्ति की झलक दिखाई देने लगी है।

विज्ञापन
On evening of June 4, prince will also do meditation, search for cave, Pramod Krishnam took dig at Rahul
आचार्य प्रमोद कृष्णम - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आने के बाद कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 4 जून की शाम शहजादे भी साधना करने जाएंगे... गुफा की तलाश जारी है। इसके बाद एक बार कांग्रेस पार्टी के अंदर फिर से चर्चा तेज हो गई है।

Trending Videos


इस बार आए सभी एग्जिट पोलों में बीजेपी की शानदार वापसी दिख रही है। कुछ ने तो एनडीए की चार सौ सीटें आने का अनुमान भी लगाया है।  कल्कि धाम के पीठाधीश्वर कृष्णम ने इससे पहले लिखा कि एग्जिट पोल में भी मोदी की साधना की शक्ति की झलक दिखाई देने लगी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

चार जून के बाद कांग्रेस के होंगे दो धड़े 

इससे पहले कृष्णम ने कहा था कि चार जून के बाद कांग्रेस पार्टी के दो धड़े हो जाएंगे। एक धड़ा राहुल गांधी का होगा तो दूसरा प्रियंका गांधी वाड्रा का। आचार्य का कहना है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं के दिल में एक ज्वालामुखी रही है जो चार जून के बाद फट जाएगा।


एक चैनल से बातचीत करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा था कि प्रियंका गांधी के साथ साजिश हो रही है। प्रियंका गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनने और राज्यसभा में जाने से रोका गया। कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी नहीं दी गई।

यह साजिश उनके खिलाफ कई वर्षों से चल रही है। राहुल गांधी का खेमा चाहता है कि प्रियंका गांधी राजनीति से बाहर हो जाएं। इस वजह से प्रियंका गांधी के समर्थक दुखी हैं। इसके चलते ही चार जून के बाद कांग्रेस के दो धड़े होने वाले हैं।

पीएम का ध्यान साधना पूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में तीन दिवसीय ध्यान कर रहे थे। तीन दिन तक वह ध्यान मंडपम में ही रहे। इस ध्यान मंडपम की खास बात यह है कि यह वही स्थान है, जहां स्वामी विवेकानंद ने देश भ्रमण के बाद तीन दिनों तक ध्यान किया था।

यहीं उन्होंने विकसित भारत का सपना देखा था। ऐसी मान्यता है कि इस स्थान पर देवी पार्वती ने एक पैर पर खड़े होकर साधना की थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed