सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   PM Modi increased stature of Acharya Pramod Krishnam, took his name ten times from stage in sambhal

PM Modi: प्रमोद कृष्णम का कद बढ़ा गए पीएम मोदी, मंच से दस बार लिया नाम; आचार्य के इस संकल्प की सराहना की

अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 20 Feb 2024 12:32 PM IST
विज्ञापन
PM Modi increased stature of Acharya Pramod Krishnam, took his name ten times from stage in sambhal
पीएम ने की प्रमोद कृष्णम की तारीफ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
श्री कल्कि धाम का शिलान्यास करने आए पीएम मोदी आचार्य प्रमोद कृष्णम का कद बढ़ा गए। उन्होंने प्रमोद कृष्णम के इस संकल्प की सराहना की। उनके साथ पीएम ने शिला पूजन करने के साथ-साथ परिक्रमा भी की और मंच से अपने संबोधन में दस बार नाम लिया। 
Trending Videos


पीएम ने कहा कि मैं प्रमोद कृष्णम जी को एक राजनीतिक व्यक्ति के रूप में जानता था लेकिन जब वो मुझसे मिले तो पता चला कि वह धार्मिक और आध्यात्मिक व्यक्ति हैं। कल्कि मंदिर के लिए इन्हें पिछली सरकारों से लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी। कोर्ट के चक्कर भी लगाने पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन


उनसे कहा जाता था कि मंदिर बनने से शांति व्यवस्था बिगड़ जाएगी। आज हमारी सरकार में प्रमोद कृष्णम जी निश्चिंत होकर इस काम को शुरू कर पाए हैं। पीएम ने कहा कि पिछले दिनों जब प्रमोद कृष्णम जी मुझे निमंत्रण देने के लिए आए थे। 

तब जो बातें उन्होंने बताईं उसके आधार पर मैं कह रहा हूं कि आज जितना आनंद उनको हो रहा है, उससे कई गुना आनंद उनकी पूज्य माताजी की आत्मा जहां भी होगी, उनको हो रहा होगा। मां के वचन के पालन के लिए एक बेटा कैसे जीवन खपा सकता है, ये प्रमोद जी ने दिखा दिया है।

मोदी के बिना राममंदिर बनता न कल्कि धाम का शिलान्यास होता : आचार्य

नरेंद्र मोदी यदि भारत के प्रधानमंत्री नहीं होते तो अयोध्या में भगवान राम का मंदिर नहीं बनता और न ऐंचोड़ा कंबोह में श्री कल्कि धाम का शिलान्यास होता। यह कहना है श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम का। सोमवार को कार्यक्रम समापन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि देश ही नहीं दुनिया के कल्कि भक्तों के लिए सोमवार का दिन उत्साह का दिन साबित हुआ है। 

 

प्रधानमंत्री ने कलियुग में अवतरित होने वाले भगवान कल्कि के धाम का शिलान्यास किया है। यह उत्सव का दिन है। देशभर के सनातनी खुश हैं। आगे कहा कि जहां भगवान आते हैं या भगवान आएंगे वह धरा धाम बन जाती है। आगे कहा कि पिछली सरकार ने मंदिर के निर्माण पर रोक लगवाने का काम किया था। भाजपा सरकार में शिलान्यास हुआ है। 

जैसे शबरी को विश्वास था कि राम आएंगे, ऐसे ही मुझे विश्वास था कि पीएम आएंगे
मंच पर प्रमोद कृष्णम ने अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आह्वान करते हुए कहा कि जैसे शबरी को विश्वास था राम आएंगे, जैसे विदुर को विश्वास था कृष्ण आएंगे, जैसे हमारी आस्था का आधार है कि कल्कि आएंगे, वैसे ही मुझे विश्वास था कि कल्कि धाम की आधारशिला रखने प्रधानमंत्री जरूर आएंगे। आगे कहा कि कर्म योग, ज्ञान योग और भक्तियोग तीनों जब मिलते हैं और जो तस्वीर बनती है वह प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनती है। 

निमंत्रण पत्र को लेकर कहा कि मुझे विश्वास नहीं था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निमंत्रण पत्र स्वीकार करेंगे। लेकिन उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से निमंत्रण पत्र स्वीकार करने की जानकारी साझा की तो देश ही नहीं विदेश में रहने वाले सभी कल्कि भक्तों में खुशी की लहर छा गई। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री की मंच से जमकर प्रशंसा की। इस दौरान अवधपुरी से कल्कि धाम, जय श्रीराम, जय श्रीराम के जयकारों से पंडाल गूंजता रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed