UP: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद प्रदेश भर में अलर्ट, जेल में बंद बड़े अपराधियों से संपर्क वाले रडार पर
मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद यूपी की जेलों में बंद अपराधियों के संपर्क में रहने वालों की निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है। इसके अलावा अपराधियों के गुर्गों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
विस्तार
मुंबई में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुरादाबाद में भी जेल में बंद बड़े अपराधी और गैंगस्टर के संपर्क में रहने वाले लोगों की निगरानी बढ़ा दी है। इनसे बार-बार जेल जाकर मुलाकात करने वालों का रिकाॅर्ड खंगाला जा रहा है। बाबा सिद्दीकी हत्या कराने की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली है।
इस हत्याकांड को नए अपराधियों ने अंजाम दिया है। मुरादाबाद में भी अनुज चौधरी हत्या की साजिश जेल में रची गई थी। इस हत्याकांड को भी नए अपराधियों ने अंजाम दिया था। इसके अलावा कई और हत्याओं की साजिश भी सलाखों के पीछे बैठकर रची गई थी। अब देश में जेलों में बंद गैंगस्टर और बड़े अपराधियों की निगरानी बढ़ाई गई है।
मुरादाबाद में बंद अपराधियों के संपर्क में रहने वाले लोगों के बारे में पुलिस जानकारी जुटाने लगी है। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि लॉरेंस विश्नोई गैंग के सदस्य मुरादाबाद में नहीं हैं, अगर कोई शिकायत मिलती है तो जांच कराई जाएगी। जेल में बंद बड़े अपराधी और गैंगस्टर से मुलाकात करने वालों की निगरानी की जा रही है।
सोशल मीडिया पर नजर
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह के पोस्ट किए जा रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लेकर भी पोस्ट किए जा रहे हैं। इसे लेकर मुरादाबाद पुलिस अलर्ट है और सोशल मीडिया पर नजर बनाए है।
गैंगवार में गई बाबा सिद्दीकी की जान : डॉ. एसटी हसन
मुरादाबाद के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा कि पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ही हत्या से स्पष्ट हो गया है कि महाराष्ट्र में सरकारी तंत्र नहीं बचा है। वहां अंडरवर्ल्ड हावी हो गया है। दो गैंग की लड़ाई में एक राजनीतिक व्यक्ति की जान चली गई। अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए डाॅ. एसटी हसन ने कहा कि महाराष्ट्र में दो प्रकार के निजाम चल रहे हैं।
एक निजाम सरकार का है और दूसरा अंडरवर्ल्ड का। अंडरवर्ल्ड फिल्मी हस्तियों और कारोबारियों से फिरौती वसूल रहा है। वहां लाॅरेंस विश्नोई गैंग और दाऊद गिरोह के बीच जंग चल रही है। इनको सरकार प्रोत्साहन दे रही है। पूर्व सांसद ने आरोप लगाया कि सरकार अंडरवर्ल्ड के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति नहीं अपना रही है।
इसी वजह से लॉरेंस विश्नोई गिरोह एक के बाद एक हत्याएं करा रहा है। पूर्व सांसद ने कहा कि लाॅरेंस गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद खुलेआम धमकी दी है। इसके कारण कारोबारी और फिल्मी दुनिया के लोग डरे हुए हैं।
वहीं पूर्व सांसद ने मुंबई के लिए मुरादाबाद से सीधी ट्रेन चलाए जाने के सवाल पर कहा कि उन्होंने लोकसभा में पांच बार मुंबई से लालकुआं तक ट्रेन चलाने का मुद्दा उठाया था। इसी कारण सरकार ने मुंबई के लिए सीधी ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जनता की 50 साल से चली आ रही मांग पूरी हो गई।