सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   Up News Clash During Wedding Procession Between Baraatis and Villagers Stone-Pelting and Attack on Police

UP: बरात चढ़ने के दौरान बरातियों और ग्रामीणों में जमकर चले लाठी-डंडे, पुलिस पर भी पथराव; दूल्हा वापस भागा

अमर उजाला नेटवर्क, संभल Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 02 Jul 2025 02:43 PM IST
विज्ञापन
सार

यूपी के संभल जिले में बरात चढ़ने के दौरान बरातियों और ग्रामीणों में जमकर लाठी-डंडे चले। मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया और मारपीट की गई। मारपीट में दो उपनिरीक्षक व दो सिपाही समेत छह लोग घायल हो गए।

Up News Clash During Wedding Procession Between Baraatis and Villagers Stone-Pelting and Attack on Police
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
loader

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के धनारी के गांव डरौली में सोमवार रात बरात चढ़ने के दौरान बवाल हो गया। डीजे पर डांस करते समय एक बराती का पैर नाली में चले जाने से कीचड़ के छींटे एक ग्रामीण के ऊपर गिरे। इससे ग्रामीण और बरातियों में टकराव हो गया। 
विज्ञापन
Trending Videos


देखते ही देखते जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ। बरात में भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों के साथ भी मारपीट कर उन पर पत्थर फेंके, जिसमें दो उपनिरीक्षक और दो सिपाही समेत छह लोग घायल हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला। पुलिस ने घायलों को सीएचसी बहजोई भेज दिया। वहीं, इस मामले में करीब 45 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने 22 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

गांव डरौली के रहने वाले जसवंत सिंह की बेटी मंजू की शादी रजपुरा थाना क्षेत्र के हरदासपुर निवासी सोपाली के पुत्र अंकित कुमार के साथ तय हुई थी। सोमवार रात करीब नौ बजे बरात गांव डरौली आई थी। खाना खाने के बाद रात लगभग दो बजे डीजे पर गांव के युवक और बराती डांस कर रहे थे। 

लाठी-डंडे और पथराव हुआ
इसी दौरान एक बराती का पैर नाली में चला गया और कीचड़ के छींटे एक ग्रामीण के ऊपर गिरे। इसी बात पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ। 

दूल्हा बरात लेकर भाग गया। लड़की पक्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को भगाने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर हमला बोल दिया। पुलिस पर पत्थर फेंके और मारपीट की। 

इसमें उपनिरीक्षक अंकित कुमार, बसंत यादव सहित सिपाही पवन कुमार व अक्षय कुमार घायल हो गए। ग्रामीणों में सुदेश कुमार व संतोष कुमार निवासी डरौली घायल हो गए।

45 उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज, 22 गिरफ्तार
बरातियों और ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट व पथराव तथा पुलिस टीम पर हमले के मामले में उपनिरीक्षक अंकित कुमार की ओर से 45 नामजद समेत 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

पुलिस ने रात भर दबिश देकर इंद्रजीत, राजेश निवासी डरौली, अमित व बालेश निवासी खेपड़ी थाना आदमपुर जनपद अमरोहा, पवन निवासी मनोना धाम थाना आंवला जनपद बरेली, प्रशांतम भारती निवासी केशरपुर थाना रजपुरा, जमुना निवासी गोधनपुर थाना रजपुरा, जयवीर सिंह निवासी मोहब्बतपुर थाना रजपुरा, विजेंद्र निवासी कस्बा बिसौली जनपद बदायूं, शिशुपाल निवासी उदरनपुर थाना रजपुरा, सतीश निवासी सरथल थाना जरगांव जिला मुरादाबाद, बिट्टू सिंह निवासी फत्तेहपुर थाना संभल, नन्हे निवासी कस्बा बिसौली जनपद बदायूं, सुनील निवासी अडूपुरा थाना बिसौली जनपद बदायूं, चंद्रपाल पुत्र फूल सिंह, उमेश, विनोद, चमन, नेम सिंह, अनेक सिंह, हरवीर निवासी डरौली थाना धनारी, विनोद निवासी बागऊ थाना गुन्नौर को गिरफ्तार किया है। 

 

दरवाजे तक नहीं पहुंची बरात, हाथों में मेहंदी लगाकर सजी-धजी बैठी रही दुल्हन
डरौली में आई बरात का स्वागत सत्कार हुआ। खाना खाने के बाद बरात चढ़ने के दौरान बरातियों और ग्रामीणों में मारपीट के दौरान पुलिस टीम पर हमले के बाद भगदड़ मच गई। इसी दौरान पुलिस फोर्स पहुंचने पर दूल्हा अंकित कुमार बरात वापस लेकर भाग गया। दुल्हन के घर के दरवाजे तक बरात नहीं जा सकी। हाथों में मेहंदी लगाए सजी-धजी बैठी दुल्हन के दूल्हे के साथ फेरे भी नहीं हुए। शादी की खुशियां गम में बदल गईं। कन्या पक्ष के यहां दुखों का अंबार टूट पड़ा है। मंगलवार को भी गांव की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।

डरौली में बरात चढ़त के दौरान हुई मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया। मारपीट व पथराव किया गया। उपनिरीक्षक अंकित कुमार की ओर से 45 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 22 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।- कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी संभल
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed