सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Muzaffarnagar News ›   An old man was killed between conflict between two sides in the village of Muzaffarnagar

UP: मुजफ्फरनगर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, खूब चले धारदार हथियार, वृद्ध की मौत से मचा कोहराम

अमर उजाला ब्यूरो, मुजफ्फरनगर Published by: कपिल kapil Updated Thu, 14 Jul 2022 10:48 PM IST
विज्ञापन
सार

मुजफ्फरनगर के एक गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर धारदार हथियार चले। वहीं इस दौरान एक वृद्ध की मौत हो गई। इससे गांव में कोहराम मच गया।

An old man was killed between conflict between two sides in the village of Muzaffarnagar
विलाप करते परिजन। - फोटो : amar ujala

विस्तार
Follow Us

मुजफ्फरनगर जनपद के मोरना में ककरौली थाना क्षेत्र के टंढेड़ा गांव में पुरानी रंजिश में गुरुवार को तेली बिरादरी के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों तरफ से धारदार हथियार चले। इसमें करमुद्दीन (55 )की मौत हो गई, जबकि दोनों पक्षों के एक दर्जन लोग घायल हो गए। तनाव के चलते गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही मुख्य आरोपी और उसके तीन बेटों को हिरास में ले लिया है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


गांव टंढेड़ा में फैजुद्दीन और सैद अली के परिवारों में रंजिश चली आ रही है। आरोप है कि दोनों परिवारों के युवक कबतूरबाजी करते है। बुधवार को दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी। फैजूदीन पक्ष के कल्लू ने पुलिस को तहरीर दी थी। मगर, कुछ लोगों ने समझौता करा दिया था। बृहस्पतिवार की दोपहर भी दोनों पक्षों में समझौता की बातचीत चल रही थी। आरोप है कि सैद अली के दो बेटे घर पहुंचे तो दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों तरफ से धारदार हथियार चले इसमें एक पक्ष के करमुद्दीन पुत्र फैजुद्दीन, निसार पुत्र फैजुद्दीन, नाजमा पत्नी निसार, लियाकत पुत्र फैजु, कल्लू पुत्र अजमुद्दीन, साजिद पुत्र शौकत, साहिबा पुत्री शौकत, शकीला पत्नी शौकत, राशिद पुत्र शौकत, नेहा पुत्री निसार व दूसरे पक्ष के सलमान पुत्र सैद अली, उसके भाई अमजद तथा आस मोहम्मद घायल हो गए। घायलों को भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया। 55 वर्षीय करमुद्दीन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। साथ ही गंभीर हालत में साजिद को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। सूचना पर सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी और ककरौली थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।  
विज्ञापन
विज्ञापन


सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मृतक करमुद्दीन पक्ष ने पांच व्यक्तियों पर जानलेवा हमला करने और हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस को अभी तहरीर नहीं दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मुख्य आरोपी सैद अली व उसके तीन बेटों आस मोहम्मद, सलमान व अमजद को पकड़ हिरासत में ले लिया गया है। तनाव व सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात किया है।

यह भी पढ़ें: Haji Yaqub: 30 मिनट में कुर्क हुई सौ करोड़ की मीट फैक्टरी, कार्टूनिस्ट पर 51 करोड़ के इनाम से विवादों में रहे थे याकूब

अविवाहित था मृतक
करमुद्दीन का अपना कोई परिवार नहीं था। वह अपने भाइयों के परिवार में रहता था।

हत्या के चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। - अतुल श्रीवास्तव, एसपी देहात 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed