{"_id":"6926bc3d04a6569cd60890a1","slug":"asp-railly-a-huge-crowd-gathered-for-the-aspa-rally-at-the-gic-ground-in-muzaffarnagar-security-tightened-2025-11-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ASP Railly: संविधान के सम्मान में 'आसपा' मैदान में, मुजफ्फरनगर में रैली में जुटी भारी भीड, सुरक्षा चाक-चौबंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ASP Railly: संविधान के सम्मान में 'आसपा' मैदान में, मुजफ्फरनगर में रैली में जुटी भारी भीड, सुरक्षा चाक-चौबंद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरनगर
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Wed, 26 Nov 2025 02:07 PM IST
सार
मुजफफरनगर में जीआईसी मैदान पर आयोजित होने वाली आसपा की श्संवैधानिक अधिकार बचाओ, भाईचारा बनाओ' रैली के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था बदली गई है। रूट डायवर्जन के साथ ही कूकड़ा में पार्किग रहेगी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
विज्ञापन
आसपा की रैली
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुजफ्फरनगर में राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में आसपा की 'संवैधानिक अधिकार बचाओ, भाईचारा बनाओ' रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली को देखते हुए शहर की यातायात व्यवस्था बदल दी गई है। रैली स्थल पर सुबह से ही कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ जुट रही है।
Trending Videos
दिल्ली, मेरठ, शामली और बड़ौत की तरफ से आने वाली बसों को राणा चौक पर रोका जा रहा है, जबकि रैली में आने वाले वाहनों के लिए कूकड़ा मंडी में विशेष पार्किंग बनाई गई है। पुलिस व परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से रूट डायवर्जन लागू किया है ताकि भीड़ और जाम की स्थिति न बने।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के अनुसार रैली मार्ग के प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कोर्ट रोड पर जाकर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल के कार्यकर्ता रैली में शामिल होने पहुंचे हैं।
आसपा जिलाध्यक्ष दिनेश बावरा के अनुसार रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर, प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौड़, भीम आर्मी भारत एकता मिशन के अध्यक्ष विनय रतन सिंह, पूर्व सांसद अमीर आलम, पश्चिमी प्रभारी नवाजिश आलम और कोर कमेटी सदस्य मो. गाजी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 26 नवम्बर को आपके शहर में क्या हुआ
आसपा जिलाध्यक्ष दिनेश बावरा के अनुसार रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर, प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौड़, भीम आर्मी भारत एकता मिशन के अध्यक्ष विनय रतन सिंह, पूर्व सांसद अमीर आलम, पश्चिमी प्रभारी नवाजिश आलम और कोर कमेटी सदस्य मो. गाजी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 26 नवम्बर को आपके शहर में क्या हुआ
ट्रैफिक रूट डायवर्जन और पार्किंग प्लान
सहारनपुर और हरिद्वार की ओर से आने वाली बसें भोपा और जानसठ बाइपास होकर वहलना चौक पहुंचेंगी और वहां से महावीर चौक होकर बस अड्डे तक जा रही हैं। दिल्ली, मेरठ, शामली, बड़ौत और कांधला की बसें राणा चौक पर रोकी जाएंगी और फिर वहीं से आगे संचालित होंगी।
हरिद्वार, सहारनपुर, बिजनौर और मुरादाबाद जाने वाली बसें बस अड्डे से वाया भोपा रोड अपने गंतव्य को जाएंगी। रैली में आने वाले कार्यकर्ताओं के वाहनों के लिए कूकड़ा मंडी में पार्किंग स्थल बनाया गया है, जहां वाहन भोपा रोड से विश्वकर्मा चौक होकर पहुंचेंगे।
वैकल्पिक व्यवस्था और चंद्रशेखर की मौजूदगी को लेकर चर्चा
यातायात पुलिस ने भीड़ को देखते हुए सरकुलर रोड पर वन-वे व्यवस्था लागू की है। महावीर चौक से सुजडू चुंगी की ओर बस संचालन बंद रहेगा। इसी बीच सोशल मीडिया पर सांसद चंद्रशेखर के रैली स्थल पर पहुंचने की चर्चा और कुछ तस्वीरें वायरल हुईं, लेकिन उनकी मौजूदगी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी।
सहारनपुर और हरिद्वार की ओर से आने वाली बसें भोपा और जानसठ बाइपास होकर वहलना चौक पहुंचेंगी और वहां से महावीर चौक होकर बस अड्डे तक जा रही हैं। दिल्ली, मेरठ, शामली, बड़ौत और कांधला की बसें राणा चौक पर रोकी जाएंगी और फिर वहीं से आगे संचालित होंगी।
हरिद्वार, सहारनपुर, बिजनौर और मुरादाबाद जाने वाली बसें बस अड्डे से वाया भोपा रोड अपने गंतव्य को जाएंगी। रैली में आने वाले कार्यकर्ताओं के वाहनों के लिए कूकड़ा मंडी में पार्किंग स्थल बनाया गया है, जहां वाहन भोपा रोड से विश्वकर्मा चौक होकर पहुंचेंगे।
वैकल्पिक व्यवस्था और चंद्रशेखर की मौजूदगी को लेकर चर्चा
यातायात पुलिस ने भीड़ को देखते हुए सरकुलर रोड पर वन-वे व्यवस्था लागू की है। महावीर चौक से सुजडू चुंगी की ओर बस संचालन बंद रहेगा। इसी बीच सोशल मीडिया पर सांसद चंद्रशेखर के रैली स्थल पर पहुंचने की चर्चा और कुछ तस्वीरें वायरल हुईं, लेकिन उनकी मौजूदगी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी।