Muzaffarnagar: CRPF के जवान पर दुष्कर्म का मुकदमा, पीड़िता ने सुनाई आपबीती, एसएसपी से लगाई कार्रवाई की गुहार
Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर में सीआरपीएफ के जवान पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़ित युवती ने एसएसपी को आपबीती बताते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।
विस्तार
मुजफ्फरनगर में शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करने के आरोप में बिजनौर निवासी सीआरपीएफ जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बुढ़ाना क्षेत्र की युवती चरथावल के एक निजी हॉस्पिटल में काम करती थी। उसने कस्बे के एक मोहल्ले में किराए पर मकान ले रखा था। उसने बताया कि 2021 में फेसबुक पर सीआरपीएफ के सिपाही से उसकी दोस्ती हुई। दोनों के बीच संबंध बढ़ते गए। आरोपी ने शादी का भरोसा देकर युवती का यौन शोषण शुरू दिया।
यह भी पढ़ें: Exit Polls: वेस्ट यूपी की इन सीटों पर फेल हो गया था 2019 का एग्जिट पोल, पढ़िए आखिर कहां-कहां पलट गई थी बाजी
बिजनौर जिले के एक गांव निवासी आरोपी की तैनाती चंडीगढ़ में है। उसने पीड़िता का दो साल तक यौन शोषण किया और गर्भवती होने पर युवती की बिना मर्जी के गर्भपात करा दिया। इसी दौरान आरोपी ने प्लॉट खरीदने का धोखा देकर पीड़िता से पांच लाख रुपये भी हड़प लिए। बाद में शादी करने से इंकार कर दिया।
यह भी पढ़ें: कौन है कुख्यात सुनील राठी: जिसे कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा, घोषित है अंतरराज्यीय माफिया, 41 केस हैं दर्ज
पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।