{"_id":"6973c6d2b5633828fa04704c","slug":"civik-news-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1001-163649-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: 31.2 मिमी बारिश, गेहूं के लिए अमृत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: 31.2 मिमी बारिश, गेहूं के लिए अमृत
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर में बारिश के दौरान द्वारिकापुरी की तरफ से गांधी कॉलोनी की ओर जा रही कार फोटो संवाद
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। दिन और रात के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। बृहस्पतिवार रात न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री तक पहुंच गया। शुक्रवार को तेज हवा के साथ दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही। 31.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री तक लुढ़क गया। बारिश को गेहूं के लिए सोना माना जा रहा है। तेज हवा के कारण सरसों और ईख की फसल गिर गई। कई स्थानों पर हल्की ओलावृष्टी हुई।
शुक्रवार सुबह से बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। सड़कों पर आवागमन प्रभावित रहा। बाजारों में ग्राहकों की संख्या कम रही।
बृहस्पतिवार के मुकाबले शुक्रवार दिन के तापमान में 10.5 डिग्री की गिरावट रिकॉर्ड की गई। सड़कों पर जलभराव की स्थिति भी बनी रही।
पीनना निवासी किसान प्रताप, हरपाल सिंह, किनौनी निवासी किसान संजीव कुमार ने बताया बारिश और तेज हवाओं के कारण सरसों की खड़ी फसल गिर गई है।
गेहूं के लिए बरसा अमृत, तेज हवा से नुकसान : बुढ़ाना मोड़। कृषि विज्ञान केंद्र बघरा के वैज्ञानिक डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया बारिश से गेहूं और सरसों की फसल को फायदा होगा। तेज हवा के कारण सरसों की फसल के गिरने की संभावा रहती है। गेहूं के लिए तो बारिश अमृत के समान है। मटर, चना एवं मसूर की फसलों में नुकसान होने की संभावना बढ़ सकती है। किनौनी निवासी किसान विनोद कुमार ने बताया सीजन की पहली बरसात है अभी किसानों को सिंचाई करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। nबारिश के कारण कोल्हू बंद, क्रय केंद्र सूने : रतनपुरी। बारिश के कारण कोल्हू का संचालन प्रभावित हो गया। क्रय केंद्र भी सूने पड़े रहे। किसान रामेश्वर सिंह, कुलदीप सोम, रविकांत, संदीप सोम ने बताया कि बारिश के कारण सरसों का फूल झड़ गया है। जिसका सीधा-सीधा असर पैदावार पर होगा। बुढ़ाना अंडरपास में जलभराव की समस्या बन गई। सठेडी निवासी एडवोकेट सचिन आर्य, प्रवीण राजपूत, सुनील राजपूत, नितिन कुमार, भरत सिंह, सुनील काजी ने कई बार तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिए हैं लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नही हो सका है।
Trending Videos
शुक्रवार सुबह से बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। सड़कों पर आवागमन प्रभावित रहा। बाजारों में ग्राहकों की संख्या कम रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पतिवार के मुकाबले शुक्रवार दिन के तापमान में 10.5 डिग्री की गिरावट रिकॉर्ड की गई। सड़कों पर जलभराव की स्थिति भी बनी रही।
पीनना निवासी किसान प्रताप, हरपाल सिंह, किनौनी निवासी किसान संजीव कुमार ने बताया बारिश और तेज हवाओं के कारण सरसों की खड़ी फसल गिर गई है।
गेहूं के लिए बरसा अमृत, तेज हवा से नुकसान : बुढ़ाना मोड़। कृषि विज्ञान केंद्र बघरा के वैज्ञानिक डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया बारिश से गेहूं और सरसों की फसल को फायदा होगा। तेज हवा के कारण सरसों की फसल के गिरने की संभावा रहती है। गेहूं के लिए तो बारिश अमृत के समान है। मटर, चना एवं मसूर की फसलों में नुकसान होने की संभावना बढ़ सकती है। किनौनी निवासी किसान विनोद कुमार ने बताया सीजन की पहली बरसात है अभी किसानों को सिंचाई करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। nबारिश के कारण कोल्हू बंद, क्रय केंद्र सूने : रतनपुरी। बारिश के कारण कोल्हू का संचालन प्रभावित हो गया। क्रय केंद्र भी सूने पड़े रहे। किसान रामेश्वर सिंह, कुलदीप सोम, रविकांत, संदीप सोम ने बताया कि बारिश के कारण सरसों का फूल झड़ गया है। जिसका सीधा-सीधा असर पैदावार पर होगा। बुढ़ाना अंडरपास में जलभराव की समस्या बन गई। सठेडी निवासी एडवोकेट सचिन आर्य, प्रवीण राजपूत, सुनील राजपूत, नितिन कुमार, भरत सिंह, सुनील काजी ने कई बार तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिए हैं लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नही हो सका है।

मुजफ्फरनगर में बारिश के दौरान द्वारिकापुरी की तरफ से गांधी कॉलोनी की ओर जा रही कार फोटो संवाद

मुजफ्फरनगर में बारिश के दौरान द्वारिकापुरी की तरफ से गांधी कॉलोनी की ओर जा रही कार फोटो संवाद
