{"_id":"6973c433dc1a3ccdcf0b7197","slug":"devlopment-news-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1001-163642-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: विकास का खींचा खाका, अंडरपास निर्माण पर जोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: विकास का खींचा खाका, अंडरपास निर्माण पर जोर
विज्ञापन
लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में अधिकारियों से बातचीत करते कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ शहर के विकास से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की।
मेरठ रोड स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में आयोजित इस बैठक में रेलवे, सेतु निगम और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों के साथ जानसठ रोड और भोपा रोड स्थित फ्लाइओवरों का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने रेलवे के अधिशासी अधिकारी आरके उप्पल और सेतु निगम के अधिशासी अधिकारी ऋत्विक श्रीवास्तव के साथ इन परियोजनाओं की प्रगति और तकनीकी पहलुओं पर गहनता से वार्ता की।
मंत्री ने आश्वस्त किया कि वर्षों से लंबित श्री राम कॉलेज के पास रेलवे फाटक पर अंडरपास का कार्य शीघ्र ही शुरू होगा। इसके अतिरिक्त, शहर में बढ़ते यातायात जाम को देखते हुए, जानसठ पुल और भोपा पुल के नीचे भी दोपहिया वाहनों और ई-रिक्शाओं के लिए अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा।
मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग संजय श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और दक्षता पर विशेष जोर दिया जाए।
Trending Videos
मेरठ रोड स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में आयोजित इस बैठक में रेलवे, सेतु निगम और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों के साथ जानसठ रोड और भोपा रोड स्थित फ्लाइओवरों का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने रेलवे के अधिशासी अधिकारी आरके उप्पल और सेतु निगम के अधिशासी अधिकारी ऋत्विक श्रीवास्तव के साथ इन परियोजनाओं की प्रगति और तकनीकी पहलुओं पर गहनता से वार्ता की।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंत्री ने आश्वस्त किया कि वर्षों से लंबित श्री राम कॉलेज के पास रेलवे फाटक पर अंडरपास का कार्य शीघ्र ही शुरू होगा। इसके अतिरिक्त, शहर में बढ़ते यातायात जाम को देखते हुए, जानसठ पुल और भोपा पुल के नीचे भी दोपहिया वाहनों और ई-रिक्शाओं के लिए अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा।
मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग संजय श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और दक्षता पर विशेष जोर दिया जाए।
