{"_id":"6973c5fba72cf64b890f8df7","slug":"civik-news-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1003-163627-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिना शिक्षा के कोई भी समाज तरक्की नहीं कर सकता : युद्धवीर सिंह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिना शिक्षा के कोई भी समाज तरक्की नहीं कर सकता : युद्धवीर सिंह
संवाद न्यूज एजेंसी, मुजफ्फरनगर
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:33 AM IST
विज्ञापन
मोरना में अखिल भारतीय जाट महासभा सम्मेलन में बोलते चौधरी यूद्धवीर सिंह। संवाद
विज्ञापन
मोरना। अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह ने कहा कि समाज ने हमेशा देश सेवा में अग्रणी भूमिका निभाई। अच्छे काम से समाज बढ़ता है और गलत विचार से हमेशा घटेगा। शिक्षा के बिना कोई समाज उन्नति नहीं कर सकता।
लव पैराडाइज फार्म में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हमारी शिक्षण संस्थाएं राजनीति का अखाड़ा बन गई है, जिसका असर युवाओं पर देखा जा सकता है। बुजुर्गों ने चंदा इकट्ठा कर बड़ी-बड़ी शिक्षण संस्थाएं बनाई।
दिखावे का कारण समाज कर्जबंद हो रहा है। समाज के लिए आरक्षण अहम मुद्दा है। राष्ट्रीय सचिव धर्मवीर चौधरी, गोपाल चौधरी, दीपक चौधरी एडवोकेट, जिलाध्यक्ष ब्रजवीर सिंह ने विचार रखंे।
इस मौके पर सर्वेंद्र राठी, नवीन राठी, काकरान खाप के चौधरी ओमपाल सिंह, चौधरी बाबू राम राठी, मोंटी राठी, बिट्टू प्रधान,सरदार अमीर सिंह, नरेंद्र चौधरी, चौधरी रविंद्र प्रधान, बिट्टू प्रधान, विशु मलिक, रमेश मलिक मौजूद रहे। अध्यक्षता प्रदेश सचिव जितेंद्र राठी और संचालन अंकुर काकरान ने किया।
Trending Videos
लव पैराडाइज फार्म में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हमारी शिक्षण संस्थाएं राजनीति का अखाड़ा बन गई है, जिसका असर युवाओं पर देखा जा सकता है। बुजुर्गों ने चंदा इकट्ठा कर बड़ी-बड़ी शिक्षण संस्थाएं बनाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिखावे का कारण समाज कर्जबंद हो रहा है। समाज के लिए आरक्षण अहम मुद्दा है। राष्ट्रीय सचिव धर्मवीर चौधरी, गोपाल चौधरी, दीपक चौधरी एडवोकेट, जिलाध्यक्ष ब्रजवीर सिंह ने विचार रखंे।
इस मौके पर सर्वेंद्र राठी, नवीन राठी, काकरान खाप के चौधरी ओमपाल सिंह, चौधरी बाबू राम राठी, मोंटी राठी, बिट्टू प्रधान,सरदार अमीर सिंह, नरेंद्र चौधरी, चौधरी रविंद्र प्रधान, बिट्टू प्रधान, विशु मलिक, रमेश मलिक मौजूद रहे। अध्यक्षता प्रदेश सचिव जितेंद्र राठी और संचालन अंकुर काकरान ने किया।

मोरना में अखिल भारतीय जाट महासभा सम्मेलन में बोलते चौधरी यूद्धवीर सिंह। संवाद
