{"_id":"6973c50c4426fcacc10eff65","slug":"civik-news-muzaffarnagar-news-c-29-1-smrt1037-163634-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: हिंदू समाज से जातिगत भेदभाव भुलाकर एकजुट होने का आह्वान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: हिंदू समाज से जातिगत भेदभाव भुलाकर एकजुट होने का आह्वान
विज्ञापन
सिसौली में आयोजित हिंदू सम्मेलन में मौजूद नागरिक : संवाद
विज्ञापन
सिसौली। वैश्य धर्मशाला में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक उमेश मलिक ने कहा कि हिंदुओं के एकजुट होने से सनातन धर्म की रक्षा हो सकेगी। कुछ लोग हिंदुओं को जातियों में बांटना चाह रहे हैं। उनसे सावधान रहने की आवश्यकता है। अर्चित आर्य ने हिंदू समाज से जातिगत भेदभाव भुलाकर एकजुट होने का आह्वान किया।
अर्चित आर्य ने कहा कि हमें धर्म की रक्षा और राष्ट्र रक्षा का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के हिंदू संगठित होंगे, तभी राष्ट्र की मजबूती सुनिश्चित की जा सकेगी। कहा कि समाज में बढ़ती कट्टर मानसिकता का सामना केवल एकजुटता से ही किया जा सकता है।
भगवा ध्वज हमारा धार्मिक प्रतीक है और तिरंगा हमारा राष्ट्रीय ध्वज। दोनों की रक्षा करते हुए ही धर्म और राष्ट्र की रक्षा संभव है। जातियों में बंटे रहने के कारण ही देश को अतीत में विदेशी गुलामी झेलनी पड़ी थी। सनातन धर्म को सुरक्षित रखना है तो सभी हिंदुओं को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए।
बृजानंद महाराज चित्रकूट, जिला प्रचारक निपेंद्र, योगी तेजपाल ,मनोज विष्णु नारायण दास, सहदेव बालियान, मास्टर बिजेंद्र सिंह, पवन सिंघल, देश पाल सिंह व अन्य बालेश्वर, मौजूद रहे।
-- --
वसंत रख कर पूजा अर्चना की
मीरापुर। मीरापुर के पंजाबी कॉलोनी चौक पर समाजसेवियों व व्यापारियों ने शुक्रवार को होलिका दहन वाले स्थान पर वसंत रख कर पूजा अर्चना की। इसके साथ होली के 40 दिवसीय उत्सव की शुरुआत की गई। पूजा अर्चना पंडित कुलदीप शर्मा ने विधि विधान से कराई। पूजा अर्चना के उपरांत पीले चावलों का प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर संजय माहेश्वरी, अमित आर्य, अमित वत्स, समीर कौशिक, अरुण यादव, शुभम रस्तोगी, निखिल गुप्ता, मनीष अरोरा व अन्य लोग उपस्थित रहे।
Trending Videos
अर्चित आर्य ने कहा कि हमें धर्म की रक्षा और राष्ट्र रक्षा का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के हिंदू संगठित होंगे, तभी राष्ट्र की मजबूती सुनिश्चित की जा सकेगी। कहा कि समाज में बढ़ती कट्टर मानसिकता का सामना केवल एकजुटता से ही किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भगवा ध्वज हमारा धार्मिक प्रतीक है और तिरंगा हमारा राष्ट्रीय ध्वज। दोनों की रक्षा करते हुए ही धर्म और राष्ट्र की रक्षा संभव है। जातियों में बंटे रहने के कारण ही देश को अतीत में विदेशी गुलामी झेलनी पड़ी थी। सनातन धर्म को सुरक्षित रखना है तो सभी हिंदुओं को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए।
बृजानंद महाराज चित्रकूट, जिला प्रचारक निपेंद्र, योगी तेजपाल ,मनोज विष्णु नारायण दास, सहदेव बालियान, मास्टर बिजेंद्र सिंह, पवन सिंघल, देश पाल सिंह व अन्य बालेश्वर, मौजूद रहे।
वसंत रख कर पूजा अर्चना की
मीरापुर। मीरापुर के पंजाबी कॉलोनी चौक पर समाजसेवियों व व्यापारियों ने शुक्रवार को होलिका दहन वाले स्थान पर वसंत रख कर पूजा अर्चना की। इसके साथ होली के 40 दिवसीय उत्सव की शुरुआत की गई। पूजा अर्चना पंडित कुलदीप शर्मा ने विधि विधान से कराई। पूजा अर्चना के उपरांत पीले चावलों का प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर संजय माहेश्वरी, अमित आर्य, अमित वत्स, समीर कौशिक, अरुण यादव, शुभम रस्तोगी, निखिल गुप्ता, मनीष अरोरा व अन्य लोग उपस्थित रहे।
