{"_id":"6973c659929e3d436b09e867","slug":"women-news-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1004-163591-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: बेटियों के हौसले हैं बुलंद, नहीं रोकेगीं अब कदम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: बेटियों के हौसले हैं बुलंद, नहीं रोकेगीं अब कदम
विज्ञापन
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। बदल रही समाज की सोच और सरकार के प्रोत्साहन से बेटियों के हौसले बुलंद हैं। उनके कदम अब रुकने नहीं सिर्फ आगे बढ़ने के लिए तैयार है। जिले की बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। राष्ट्र की सेवा के लिए जंग के मैदान से लेकर खेल के मैदान में अपना दमखम दिखा रही हैं। कुश्ती के मैदान में पटखनी देने में माहिर हो चुकी हैं। शोध की दुनिया में उनकी बौद्धिक क्षमता को स्वीकारा और सम्मानित किया जा रहा है।
-- -- -- -- -
देश की रक्षा के सकंल्प को निभा रहीं लेफ्टिनेंट कमांडर नुपूर बंसल
देश की रक्षा कौन करेगा...हम करेंगे, हम करेंगे, हम करेंगे, स्कूल के दिनों के नारों को के साथ अबुपुरा काजियान की रहने वाली नुपूर बंसल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कमांडर हैं कड़ी मेहनत से एसएसबी की कठिन परीक्षा को पास कर नौसेना में अपनी जगह बनाई। इस समय कोच्चि में तैनात हैं। एसडी पब्लिक स्कूल की छात्रा रहीं नुपूर समुद्री ताकत को मजबूत करने करने के लिए शिप सेलिंग, पेट्रोलिंग की भी जिम्मेदारियों को निभा रही हैं।
-- -- -- -- -- -
कक्षा सात की छात्रा वर्तिका बनीं राष्ट्रीय खिलाड़ी
भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा वर्तिका ने छठीं सब जूनियर नेशनल योगासन स्पोटर्स चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कांस्य पदक अपने नाम किया। योगासन खिलाड़ी कक्षा सात की छात्रा है। राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में कलात्मक योग का प्रदर्शन चुकी हैं। चौथी कक्षा तक वर्तिका ने भी अमरोहा के गुरूकुल से कड़े अनुशासन में शिक्षा प्राप्त कर इस ओर कदम बढ़ाया था।
कविता लेखन में राज्य स्तर पर पहुंची तान्या मित्तल
सनातन धर्म महाविद्यालय से एमए इकॉनमिक्स की छात्रा तान्या मित्तल लेखन के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। वह काॅमर्स की छात्रा होने के बाद भी हिंदी लेखन में राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं। भावात्मक और वीररस शैली में उनका लेखन देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत है। कई मंचों पर उनकी काव्य प्रस्तुतियों को सराहा और सम्मान मिला है।
-- -- -- -- -- -
कोच शुचि कौशिक क्रिकेट के मैदान में बेटियों को बढ़ा रहीं आगे
शुचि कौशिक ने वर्ष 2004 में क्रिकेट के मैदान में कदम रखा। पिता राजेंद्र कुमार कौशिक के सहयोग ने बेटी के अरमानों को पंख दिए और जिले से रणजी तक पहुंचने वाली वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं। वह बीसीसीआई के अंडर नेशनल कैंप और यूपी टीम में कोच बन कर बेटियों को आगे बढ़ाने और टीम इंडिया में स्थान दिलाने के अरमान से जुटी हुई हैं। फिलहाल रेलवे में कार्यरत होने के साथ अंडर 19 और अंडर 15 यूपी टीम में कोच हैं। उनके द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ी वीमेन प्रीमियर लीग में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं।
-- -- -- -- -- -- -- -
शोध के क्षेत्र में बेस्ट रिसर्चर बनीं डॉ. नाहिद
मंसूरपुर की रहने वाली डॉ. नाहिद त्यागी को नवंबर 2025 में शोध के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने पर बेस्ट रिसर्चर का अवार्ड मिला। उन्होंने प्रदूषित पानी को शुद्ध करने के लिए नैनो कंपोजिट तकनीक पर शोध किया है। यह तकनीक नैनो कंपोजिट एमएक्सईएनई जिंक फेराइट पर आधारित है। उनकी यह तकनीक समुद्र से लेकर नदियों और अम्लीय वर्षा में घुले सूक्ष्म कणों को 20 मिनट में खत्म कर देती है। यह पानी से प्लास्टिक प्रदूषण खत्म करने की क्षमता भी रखती है। आईआईटी दिल्ली ने उनके शोध को पेंटेंट के लिए प्रमाणित किया है।
-- -- -- -- -- --
लक्षी कुश्ती के मैदान में दिखा रहीं दमखम
कक्षा दसवीं की छात्रा लक्षी पढ़ाई के साथ कुश्ती के मैदान में अपने दाव-पेंच से दमखम दिखा रही हैं। 37वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता और भोपाल में 36वीं अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। स्कूल गेम्स ऑफ फेडरेशन की तैयारी के लिए घंटों अभ्यास कर रही हैं। जिला स्तर, प्रांत स्तर और राज्य स्तर पर छात्रा ने कुशल प्रदर्शन कर खुद को साबित किया है। वह निकाल दांव में पारंगत हो चुकी है।
Trending Videos
देश की रक्षा के सकंल्प को निभा रहीं लेफ्टिनेंट कमांडर नुपूर बंसल
देश की रक्षा कौन करेगा...हम करेंगे, हम करेंगे, हम करेंगे, स्कूल के दिनों के नारों को के साथ अबुपुरा काजियान की रहने वाली नुपूर बंसल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कमांडर हैं कड़ी मेहनत से एसएसबी की कठिन परीक्षा को पास कर नौसेना में अपनी जगह बनाई। इस समय कोच्चि में तैनात हैं। एसडी पब्लिक स्कूल की छात्रा रहीं नुपूर समुद्री ताकत को मजबूत करने करने के लिए शिप सेलिंग, पेट्रोलिंग की भी जिम्मेदारियों को निभा रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कक्षा सात की छात्रा वर्तिका बनीं राष्ट्रीय खिलाड़ी
भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा वर्तिका ने छठीं सब जूनियर नेशनल योगासन स्पोटर्स चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कांस्य पदक अपने नाम किया। योगासन खिलाड़ी कक्षा सात की छात्रा है। राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में कलात्मक योग का प्रदर्शन चुकी हैं। चौथी कक्षा तक वर्तिका ने भी अमरोहा के गुरूकुल से कड़े अनुशासन में शिक्षा प्राप्त कर इस ओर कदम बढ़ाया था।
कविता लेखन में राज्य स्तर पर पहुंची तान्या मित्तल
सनातन धर्म महाविद्यालय से एमए इकॉनमिक्स की छात्रा तान्या मित्तल लेखन के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। वह काॅमर्स की छात्रा होने के बाद भी हिंदी लेखन में राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं। भावात्मक और वीररस शैली में उनका लेखन देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत है। कई मंचों पर उनकी काव्य प्रस्तुतियों को सराहा और सम्मान मिला है।
कोच शुचि कौशिक क्रिकेट के मैदान में बेटियों को बढ़ा रहीं आगे
शुचि कौशिक ने वर्ष 2004 में क्रिकेट के मैदान में कदम रखा। पिता राजेंद्र कुमार कौशिक के सहयोग ने बेटी के अरमानों को पंख दिए और जिले से रणजी तक पहुंचने वाली वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं। वह बीसीसीआई के अंडर नेशनल कैंप और यूपी टीम में कोच बन कर बेटियों को आगे बढ़ाने और टीम इंडिया में स्थान दिलाने के अरमान से जुटी हुई हैं। फिलहाल रेलवे में कार्यरत होने के साथ अंडर 19 और अंडर 15 यूपी टीम में कोच हैं। उनके द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ी वीमेन प्रीमियर लीग में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं।
शोध के क्षेत्र में बेस्ट रिसर्चर बनीं डॉ. नाहिद
मंसूरपुर की रहने वाली डॉ. नाहिद त्यागी को नवंबर 2025 में शोध के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने पर बेस्ट रिसर्चर का अवार्ड मिला। उन्होंने प्रदूषित पानी को शुद्ध करने के लिए नैनो कंपोजिट तकनीक पर शोध किया है। यह तकनीक नैनो कंपोजिट एमएक्सईएनई जिंक फेराइट पर आधारित है। उनकी यह तकनीक समुद्र से लेकर नदियों और अम्लीय वर्षा में घुले सूक्ष्म कणों को 20 मिनट में खत्म कर देती है। यह पानी से प्लास्टिक प्रदूषण खत्म करने की क्षमता भी रखती है। आईआईटी दिल्ली ने उनके शोध को पेंटेंट के लिए प्रमाणित किया है।
लक्षी कुश्ती के मैदान में दिखा रहीं दमखम
कक्षा दसवीं की छात्रा लक्षी पढ़ाई के साथ कुश्ती के मैदान में अपने दाव-पेंच से दमखम दिखा रही हैं। 37वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता और भोपाल में 36वीं अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। स्कूल गेम्स ऑफ फेडरेशन की तैयारी के लिए घंटों अभ्यास कर रही हैं। जिला स्तर, प्रांत स्तर और राज्य स्तर पर छात्रा ने कुशल प्रदर्शन कर खुद को साबित किया है। वह निकाल दांव में पारंगत हो चुकी है।
